चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही, 2 नए पोर्टल लॉन्च किए. इसके तहत, प्रदेश सरकार ने “सक्षम ठेकेदार युवा स्कीम” पोर्टल का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
मिलेगा 3 महीने का विशेष प्रशिक्षण
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सीईटी पास युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में मौका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि “सक्षम ठेकेदार युवा स्कीम” पोर्टल के तहत इंजीनियरिंग डिग्री व डिप्लोमा धारक 10 हजार युवाओं को 3 महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
25 लाख तक के ले सकेंगे काम
सीएम ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसके आधार पर युवा सरकार के विभिन्न विभागों एवं पंचायतों के 25 लाख रुपये तक के निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे.
मिलेगा 3 लाख रूपए लोन
इसके साथ ही, स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक प्रशिक्षित युवाओं को एक वर्ष की अवधि के लिए 3 लाख रुपये तक का ब्याज रहित ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए युवाओं को सक्षम ठेकेदार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!