हरियाणा सरकार आयोजित करेगी विशेष अपडेशन कैंप, 10 साल पुराने आधार कार्ड होंगे वैरिफाई

चंडीगढ़ | आधार कार्ड को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 10 साल पुराने आधार कार्ड को दोबारा वैरिफाई किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विशेष अपडेशन कैंप लगाएं. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी जिला ADC को अपने क्षेत्र में विशेष आधार अपडेशन कैंप लगाएं के निर्देश जारी कर दिए हैं.

Aadhar Card

POI और POA होगा अपडेट

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल या इससे अधिक समय हो गया है, उन्हें पहचान के प्रमाण (POI) और पत्ते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को फिर से सत्यापित करवाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

रजिस्ट्रार को तैयारी के निर्देश

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मिनी सचिवालय में कम से कम 3 ऑपरेशनल किट और सभी जिलों में एसडीएम कार्यालयों, तहसीलों, उप-तहसीलों और ब्लॉकों में कम से कम एक ऑपरेशनल किट की तैनाती की जाए क्योंकि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने इन्हीं जगहों पर आते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

स्कूलों में लगेंगे नियमित शिविर

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा विभाग को सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छूटे हुए बच्चों के नामांकन और बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए नियमित शिविर आयोजित करने के उद्देश्य से एक रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए. इसके अलावा आंगनबाड़ियों में बच्चों के नामांकन के लिए नियमित शिविर लगाएं जाएंगे. इसके लिए जिलेवार रोस्टर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किया जाना चाहिए. बता दें कि हरियाणा सरकार ने मार्च 2023 तक 13.20 लाख आधार कार्ड अपडेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit