हरियाणा में गांव की फिरनी से 3 km दूरी तक बसी ढाणियों में मिलेंगे बिजली कनेक्शन, सरकार ने की घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन चल रहा है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई थी. इसके बाद, बजट पर चर्चा की जाएगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल इससे संबंधित सवालों के जवाब देंगे. हरियाणा शव सम्मानजनक निपटान विधेयक में अपील का कोई प्रावधान नहीं होने के चलते विपक्ष विधायकों की नाराज़गी के बाद सरकार ने इसे वापस ले लिया.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

Electricity Board

ढाणियों में मिलेंगे बिजली कनेक्शन

सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा में बताया कि हरियाणा के गांवों में फिरनी से दूर डेरों- ढाणियों में रहने वाले परिवारों को भी अब बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे और इसके लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है. गांव की फिरनी से 300 मीटर दूरी तक बसे डेरों- ढाणियों में बिजली निगमों द्वारा अपने खर्चे पर बिजली के कनेक्शन मुहैया करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन सौ मीटर से अधिक और 3 किलोमीटर की दूरी तक बसी ढाणियों में आधे खर्चे पर बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे. 3 किलोमीटर तक की दूरी में बसी ढाणियों व डेरों में बिजली कनेक्शन पर आने वाली कुल लागत का 50% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

हरियाणा सीएम ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि डेरे व ढाणियों के जो उपभोक्ता ट्यूबवेल की बजाय ग्रामीण फीडर से बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं. उनके ट्रांसफार्मर का पूरा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. उपभोक्ताओं को केवल नई लाइन के खर्च का भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit