हरियाणा सरकार ने बलिदानियों के आश्रितों पर दिखाई दरियादिली, अनुकंपा आधार पर मिलेगी सरकारी नौकरी

चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कल चंडीगढ़ में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अहम फैसलों पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई है. इस बैठक में 14 पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए पहली जनवरी से पेंशन 250 रुपये मासिक बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है. यानि अब इन लोगों को 3 हजार रूपए प्रति महीना पेंशन दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Govt Jobs Job

अनुकंपा आधार पर बलिदानियों के आश्रितों को नौकरी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि राज्य में 18 बलिदानियों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नौकरी दी जाएगी. इनमें 8 बलिदानी अर्धसैनिक बलों और 10 बलिदानी सशस्त्र सेना के हैं. आज हुई कैबिनेट मीटिंग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए निर्धारित नीति में छूट देते हुए बलिदानियों के आश्रितों को नौकरी देने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

मानवीयता के आधार पर फैसला

कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में मामला लाने से पहले मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा बलिदानियों के 18 आश्रितों को नौकरी प्रदान करने के लिए सिफारिश की गई थी. बलिदानियों के आश्रितों द्वारा नौकरी के लिए आवेदन करने में देरी का कारण सरकार की अनुकंपा नीति से अनभिज्ञता होना, नाबालिग या बीमार होना आदि बताया जा रहा था. ऐसे में मानवीयता के आधार पर हमारी सरकार ने इन आश्रितों को अनुकंपा आधार पर सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit