हरियाणा में बेरोजगारों युवाओ को अब आसानी से मिलेगी नौकरी, 2 लाख युवाओं दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. इस दिशा में 2 लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन के माध्यम से विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि युवा प्रशिक्षण हासिल कर खुद के पैरों पर खड़ा हो सकें.

Exam Jobs

श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना

ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं को आधुनिक रोजगारपरक विषयों के प्रशिक्षण के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, जहां हर साल 20 हजार के करीब युवा प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

युवाओं का कौशल विकास ही भारत की ताकत

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को युवाओं की शक्ति पर गर्व है और उनका कथन है कि युवाओं के कौशल विकास की ताकत से ही भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर सकता है. पीएम मोदी की सोच के अनुरूप ही युवाओं को वर्तमान समय के अनुसार रोजगार के नए- नए अवसरों का लाभ उठाने हेतु कौशल विकास में सक्षम किया जा रहा है.

इंडस्ट्री की है बड़ी मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में इंडस्ट्रीज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो नवीनतम तकनीक के अनुसार उद्योगों की मांगों को पूरा कर सकें और इसके लिए अप्रेंटिसशिप के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार कुशल बनाया जा रहा है. हमारी सरकार अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान अर्जित कर रही है.

यह भी पढ़े -  RRC NR Delhi Jobs: रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे दिल्ली में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, स्पोर्ट्स पर्सन उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

विदेश सहयोग विभाग की स्थापना

हरियाणा के सीएम ने कहा कि विदेशों में रोजगार तलाश करने वाले युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के अवसर सुलभ करवाने हेतु विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की गई है. विदेश में रोजगार तलाशने वाले युवाओं के कालेज स्तर पर ही निशुल्क पासपोर्ट बनाए जाते हैं. विशेषकर टेक्नीशियन, प्लंबर, राज मिस्त्री तथा इलेक्ट्रीशियन को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मिस्त्री हरियाणा पोर्टल व एप बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने के अनुरूप युवाओं को रोजगार में सक्षम, चरित्रवान और उनमें नैतिक गुणों का समावेश करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है. इस शिक्षा नीति के मूल उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल से जोड़ा गया है, जो युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit