हरियाणा में होगी बंपर भर्तियां: 11 हजार सिपाही, 5000 होमगार्ड; 1200 जेबीटी व 672 सेहत कर्मी भर्ती करेगी सरकार

चंडीगढ़ | आने वाले कुछ समय में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में हरियाणा सरकार (Haryana Govt) युवाओं को रिझाने के लिए बंपर भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है. अकेले पुलिस विभाग में 11 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 5 हजार सिपाही, RBI में 1 हजार जवान और SPO के 5 हजार पदों की भर्ती करने का प्रस्ताव दिया गया है. इनके अलावा, 5 हजार होमगार्ड जवानों की भी भर्ती होगी.

Home Guard Police

सिपाही के 15541 पद रिक्त

इनके लिए डीजीपी ने शत्रुजीत कपूर ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. शिक्षा निदेशालय की तरफ से भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को 1,200 जेबीटी की भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है. हरियाणा पुलिस की तरफ से सरकार को भेजे गए पत्र में बताया गया कि प्रदेश में इस वक़्त सिपाही के 15,541 पद रिक्त हैं. आगे विधानसभा के चुनाव हैं और कानून व्यवस्था संभालने में कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है. इसके चलते 5 हजार सिपाही, जिनमें 4 हजार पुरुष और 1 हजार महिला सिपाही के पद शामिल हैं.

फिर से जारी हुआ विज्ञापन

यह भर्ती पहले से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित किए गए 6 हजार पदों से अलग होगी. इसी प्रकार डीजीपी ने 5 हजार स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) लगाने क़े लिए मंजूरी की मांग की है. एसपीओ के लिए पूर्व सैनिकों को पुलिस में सेवा का मौका मिलता है. इससे पहले, हरियाणा सरकार ग्रुप सी के 21 हजार पदों को फिर से विज्ञापित कर चुकी है.

सीईटी पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य है. इसके लिए युवाओं कों 8 जुलाई तक का वक़्त दिया गया है. सरकार चाहती है कि चुनाव से पहले यह भर्ती पूरी हो जाए इसलिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहें है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!