चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी की भर्तियां लटक गई है. बता दे ग्रुप सी भर्ती मामला अदालत में पहुंच चुका है तथा इस बारे में कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया जा रहा है. गत 31 अक्टूबर को भी इस बारे में अदालत में सुनवाई की गई मगर कोई भी फैसला नहीं हुआ तथा अगली तारीख दे दी गई. अब इस मामले पर 19 दिसंबर को सुनवाई होगी.
ऐसे में ग्रुप सी के उम्मीदवारों के लिए इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आयोग ने ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा तो आयोजित कर ली लेकिन सेकंड बेंच की तरफ से इसके रिजल्ट पर रोक लगाई गई है.
सुनवाई के लिए तय की गई अगली तारीख
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्तियों के लिए 63 ग्रुपों की परीक्षाएं आयोजित की जानी है. फिलहाल, आयोग ने सिर्फ 2 ग्रुपों की ही परीक्षा आयोजित की है. ऐसे में सभी उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे कि शेष ग्रुपों की परीक्षा आयोजित करने के लिए आयोग को 31 अक्टूबर को ही मंजूरी मिल जाएगी. मगर सुनवाई पर पता चला कि सभी प्रतिवादीगण की सर्विस पूरी नहीं हुई है इसलिए कोर्ट में 19 दिसंबर की तारीख अगली सुनवाई के लिए निर्धारित की गई है.
पहले हो ग्रुप सी की भर्ती पूरी
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि शायद इस सुनवाई पर सब कुछ ठीक हो सकता है मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसी बीच, एचएसएससी ने 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी का सीईटी पेपर ले लिया. अब ग्रुप डी के उम्मीदवारों के मन में भय बना हुआ है कि जो ग्रुप डी में टॉपर रहेंगे, वे बाद में ग्रुप सी के पेपर में भी टॉप पर रह सकते हैं और उनका चयन पहले ग्रुप डी में होगा, बाद में ग्रुप सी में होगा.
ऐसे में वे ग्रुप सी में ज्वाइन करेंगे और ग्रुप डी के पद खाली रह जाएंगे. ऐसे में उन उम्मीदवारों की मांग है कि पहले ग्रुप सी की भर्ती पूरी की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को मौका मिल सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!