चंडीगढ़, Haryana Group D CET Cut Off | हाल ही में 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के लिए 13.84 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से लगभग 8.51 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा पूरी होते ही सभी उम्मीदवार रिजल्ट के इंतजार में है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से कहा गया है कि अब इसकी आंसर की जारी की जाएगी और उसके कुछ दिनों बाद रिजल्ट जारी होगा.
जल्द जारी होगी ऑफिशयल आंसर की
अभी तक ऑफिशयल आंसर की तो जारी नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस सप्ताह के आखिर तक उत्तर कुंजी को रिलीज किया जा सकता है. ऑफिशियल आंसर की आने से पहले सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पढ़ने वाले अध्यापकों और संस्थाओं द्वारा पेपर का सॉल्यूशन किया जा चुका है. जिसे देखकर उम्मीदवारों को थोड़ा- बहुत अंदाजा हो गया है कि उनके कितने उत्तर ठीक हैं. ऐसे में अब सभी उम्मीदवारों को कट ऑफ का इंतजार है.
क्या रहने वाली है कट ऑफ
हर कोई कट ऑफ खोज रहा है ताकि पता लग सके कि कितने नंबर वाला अभ्यर्थी सेफ है. जैसा कि आप सभी जानते हैं परीक्षा में 100 सवाल आए थे और यह परीक्षा कुल 95 अंकों की थी. हर सवाल के लिए 0.95 अंक तय किये गए थे. बता दे कुल 100 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसमें 95 अंक लिखित परीक्षा के और 5 अंक सामाजिक आर्थिक मानदंड के होंगे. फाइनल मेरिट दोनों को मिलकर ही तैयार की जाएगी.
परीक्षा के लिए संभावित कट ऑफ- Haryana Group D CET Cut Off
- General: 69-73
- BCB: 68-72
- EWS: 67-71
- BCA: 66-70
- SC: 62-66
- ESP: 50-54