चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार राज्य के विकास एवं राज्य के लोगों की सुविधा के लिए नित्य नए प्रयास कर रही है. हरियाणा सरकार पूर्णतः सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर काम कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है उनके साथ साल के नेतृत्व में सामाजिक पेंशन पर ढाई गुना की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा हरियाणा में पेंशन भोगियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. यह संख्या साल 2015 में पेंशन उठा रहे लोगों के मुकाबले अब दोगुनी हो गई है. हरियाणा सरकार अपने पेंशन योजना के तहत कई जरूरतमंद लोगों को महीने में सुनिश्चित धनराशि प्रदान करती है जिससे उनको रहने और खाने-पीने की तकलीफ ना हो जिसमें विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना आदि आते हैं.
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने यह कहा है कि सरकार पेंशन का पूरा ध्यान रख रही है. इनके द्वारा वृद्ध लोगों को बुढ़ापा पेंशन उनके सही समय पर दी जा रही है और पेंशन को खत्म बिल्कुल नहीं किया जा रहा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिन भी पेंशन भोगियों को अब तक पेंशन नहीं मिली है उनको आने वाले एक-दो दिनों में पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा. आने वाले एक-दो दिनों में उनके खाते पर पेंशन के पैसे आ जाएंगे.