हरियाणा: घर और स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की तारें होंगी शिफ्ट, ऊर्जा मंत्री ने कही ये बातें

चंडीगढ़ | घर के ऊपर हाई टेंशन बिजली की लाइन गुजरने की वजह से अक्सर हादसा होने का खतरा बना रहता है इससे कई बार हादसे भी हो जाते हैं. ऐसे में अब हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब हरियाणा सरकार स्कूलों और घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइनों को खुद शिफ्ट करेगी. इतना ही नहीं, हाईटेंशन तारों को शिफ्ट करने का खर्च भी सरकार वहन करेगी. यह जानकारी हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने दी.

light

हरियाणा सरकार ने दी अनुमति

ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रदेश में स्कूलों और घरों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों को शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि इन तारों को बिजली निगम अपने खर्चे पर शिफ्ट करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

10 लाख स्मार्ट मीटर खरीदने का दिया ऑर्डर

इस दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 10 लाख स्मार्ट मीटर खरीदने का ऑर्डर दे दिया गया है. इसमें से करीब 9 लाख मीटर आ चुके हैं. सभी राज्यों के लिए स्मार्ट मीटर खरीदने का जिम्मा केंद्र सरकार की एजेंसी को सौंपा गया है. जल्द ही 20 लाख और स्मार्ट मीटर खरीदने का ऑर्डर दिया जाएगा.

70 हजार सोलर ट्यूबवेल देने का रखा लक्ष्य

ऊर्जा मंत्री ने ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली और सौहार्दपूर्ण माहौल में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. यूनियन की ओर से कुछ मांगें रखी गई थीं, जिन पर सहमति बन गई है. चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम- कुसुम) के तहत इस वर्ष राज्य में 70 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit