चंडीगढ़ | आज तड़के सुबह हरियाणा के गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है. खराब स्वास्थ्य के कारण अनिल विज आज से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज से शुरू होने वाले विधानसभा क्षेत्र में शामिल होने की तैयारियां कर रही थे इसी दौरान उनको सांस लेने में कुछ परेशानी होने का अनुभव हुआ. जिसके तुरंत बाद मौके पर डॉक्टरों की टीम ने अनिल विज की जांच की जिसके बाद पता लगा कि उनका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे गिर चुका है. अभी अनिल विज डॉक्टरों की निगरानी में है और उनका इलाज चल रहा है.
खराब स्वास्थ्य के चलते गृह मंत्री अनिल विज आज विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे. छठी बार विधायक बने विज ने पहली बार विधानसभा सत्र में आज का अवकाश लिया है. कल भी दफ्तर में ऑक्सीजन लगाकर अनिल विज ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बताया जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उनके जल्द ठीक होकर विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने की उम्मीद है. बता दे कि आज से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है जोकि 24 अगस्त तक चलेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल में सबसे पहले वैक्सीन लगाने वालों में अनिल विज भी शामिल थे. वैक्सीनेशन के बाद विज कोरोना के संक्रमित भी हुए, हालांकि डॉक्टरों का कहना था कि वैक्सीन लगाने के कारण उनकी कोविड-19 पॉजिटिव नहीं आई है. इसके बाद विज ने कुछ ही दिनों में कोरोना को मात दी और पुनः सुचारू रूप से अपने काम में लौट गए थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!