चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में चल रही खेल नर्सरीओं में ट्रेनिंग कोच रखने का फैसला किया गया है. खेल विभाग द्वारा विभिन्न नर्सरीयों में 200 कोच रखने का प्रस्ताव हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को भेजा गया है. इसके साथ साथ जल्द ही इन पदों पर भर्ती करने की मांग भी की गई है. ताकि जल्द ही भर्ती करके इन कोचों को अपनी ड्यूटी पर तैनात किया जा सके. प्रदेश में फिलहाल 1100 खेल नर्सरी है, जिनमें करीब 600 नर्सरी में कोच तैनात है तथा 500 कोच के पद खाली पड़े हैं. अभी इन खाली पड़े पदों की संख्या पर सरकार ने 200 कोचों को रखने का फैसला किया है.
खेल विभाग के निदेशक आईपीएस पंकज नैन का कहना है कि अभी खेल विभाग ने 220 रखने के लिए एचएसएससी को प्रस्ताव भेजा है. इस प्रक्रिया के बाद भी 300 पद खाली रह जाएंगे. जल्द ही एचएसएससी के द्वारा इन्हें भी भरा जाएगा. निदेशक का कहना है कि सरकार खेल नर्सिंरियों को मजबूत करके बच्चों को छोटी उम्र अथवा गांव से ही खेलों का प्रशिक्षण देकर उन्हें भविष्य में मजबूत बनाना चाहती है. इसी कारण बड़े-बड़े स्टेडियम बनाने से पहले खेल नर्सरियों में बुनियादी ढांचा मजबूत किया जा रहा है.
खेल स्टेडियम में अभी तैनात है 505 कोच
हरियाणा में कोच और जूनियर कोच के 579 पद खाली है. सरकार द्वारा अभी खुल 1084 पद स्वीकार किए गए हैं जिनमें से 505 कोच राज्य की विभिन्न 185 खेल नर्सरी और स्टेडियम में नियुक्त किए गए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश की खेल नर्सरीओं में कोचों की तैनाती को लेकर एक विधायक ने शीतकालीन सत्र में प्रश्न भी उठाए थे तभी सामने आया था कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा 163 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों और 22 राज्य में जिला स्तरीय स्टेडियम में 495 कोचों को नियुक्त किया गया है. इनमें से जिलों में 395 और राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर में 100 कोच शामिल है. सरकार द्वारा कोच व जूनियर कोच के कुल 1084 पद स्वीकार किए गए हैं जिनमें से अभी फिलहाल 505 कार्यरत है तो 185 खेल परिसर स्टेडियम में नियुक्त किए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!