Haryana ITI Admission 2023: छात्र 25 जून तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ाई दाखिले की लास्ट डेट

चंडीगढ़, Haryana ITI Admission 2023 | हरियाणा में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है. छात्र 25 तारीख तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गवर्मेंट आईटीआई में एडमिशन के लिए बुधबार काफी आवेदन आए थे. जिसके बाद, शाम को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से ITI में आवेदन की लास्ट डेट और बढ़ा दी गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

ITI Haryana

48 ट्रांसजेंडरों ने भी किया ITI के लिए आवेदन

बता दें कि आवेदन करने वालों में 83 फीसदी छात्र और महज 16 फीसदी छात्राएं शामिल हुई हैं. हरियाणा सरकार ने सरकारी आईटीआई में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं. बुधवार शाम छह बजे तक दाखिले के लिए आवेदन करने वाली लड़कियों का प्रतिशत महज 16.40 फीसदी था जो लड़कों के 83.54 फीसदी से काफी कम है. बुधवार शाम तक आईटीआई में 6,5971 आवेदन हो चुके हैं. इनमें छात्राओं की संख्या 10,777 है जबकि छात्रों की संख्या 43,254 है. इसके अलावा, 48 ट्रांसजेंडरों ने भी आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन किया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

दूसरे राज्यों के भी छात्र कर रहे बढ़- चढ़कर आवेदन

बुधवार तक आईटीआई में दाखिले के लिए रोजाना करीब पांच हजार आवेदन हो रहे थे. बुधवार तक 6,5971 आवेदकों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 1,893 पंजीकरणकर्ता हरियाणा से बाहर के थे. सर्वाधिक पंजीकरण के मामले में भिवानी जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है जबकि इस मामले में जींद दूसरे और हिसार तीसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

दाखिले की बधाई अंतिम तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है. आईटीआई में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. आईटीआई में एडमिशन लेने के इच्छुक आवेदकों को लास्ट डेट से पहले ही अपना पंजीकरण कराना होगा. जयभगवान, क्लास इंस्ट्रक्टर, आईटीआई ब्वॉयज, भिवानी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit