चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोविड संबंधित जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन अवधि को एक सप्ताह के लिए और आगे बढ़ा रहे हैं. अब प्रदेश में 7 जून तक लॉकडाउन रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ इस बार लॉकडाउन अवधि में छूट रहेगी. दुकानें खोलने का समय बदलकर सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्कूल, कालेज 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्र भी 30 जून तक बंद रहेंगे. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. मॉल खोलने की अनुमति भी सशर्त दी गई है. उधोग- धंधे कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत पहले की तरह चलतें रहेंगे.
प्रदेश में चल रहे ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत #COVID19 के प्रसार पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को 7 जून तक बढ़ा दिया गया है। अब दुकानें ओड-इवन के हिसाब से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। #HaryanaFightsCorona
— CMO Haryana (@cmohry) May 30, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही है लेकिन फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है. ये ऐसी बीमारी है जो कभी भी यू-टर्न ले सकतीं हैं. हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन हमें बुरे वक्त के लिए भी तैयार रहना होगा. मुख्यमंत्री ने अपील की है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले और कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुद को व अपने परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रखें.