हरियाणा में 50 से कम बच्चों वाले 916 सरकारी स्कूल हो सकते हैं मर्ज, देखें जिलेवार लिस्ट

चंडीगढ़ | शिक्षा विभाग हरियाणा में 916 स्कूलों को मर्ज कर सकता है. इसे लेकर विभाग ने पहले उन स्कूलों का डाटा लिया जिनमें से 50 से कम विद्यार्थी हैं. अब ऐसे स्कूलों की लिस्ट विभाग से जारी हुई है इसके अनुसार यह स्कूल 3 किलोमीटर के दायरे में पड रहे स्कूलों में कभी भी मर्ज किए जा सकते हैं. विभाग ने अगर स्कूलों को मर्ज किया तो यमुनानगर में 62 स्कूल इस दायरे में आ रहे हैं. विभाग की ओर से लिस्ट में कक्षा 9 से 10 वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

school corona news

इसके साथ ही संस्कृति मॉडल स्कूलों के नाम और स्टूडेंट का आंकड़ा प्रोफार्मा में दिया गया है. शिक्षक महेंद्र सिंह पवन कुमार कुलवंत का कहना है कि पहले विभाग ने 25 से कम संख्या वाले स्कूलों को नजदीक स्कूलों में मर्ज करना शुरू कर दिया था. अध्यापकों और ग्रामीणों के विरोध के बाद विभाग ने कदम पीछे हटाए थे. अब फिर से वही तैयारी लग रही है. इसे लेकर वे जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. दूसरी ओर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर का कहना है कि विभाग प्रदेश से डाटा ले रहा है. मर्ज करने के लिए कोई मिस कम्यूनिकेशन लग रहा है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

यह है जिलावार छठी से आठवीं और नौवीं से दसवीं के कम बच्चों वाले स्कूल

अंबाला के छठी से आठवीं तक के 78, नौवीं से दसवीं 22,

भिवानी के 59, 31

चरखी दादरी के 37, 34

फरीदाबाद केवल नौवीं और दसवीं के 3

फतेहाबाद के 16, 3

गुरुग्राम के 28, 7

हिसार के 46, 47

झज्जर के 47 और 9वीं 10वीं के 32 स्कूल

जिंद के 39, 24

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

कैथल के 21, 5

करनाल के 39, 13

कुरुक्षेत्र के छठी से आठवीं 99, 9वी से दसवीं तक 7 स्कूल दायरे में

महेंद्रगढ़ के 96, 30

मेवात में केवल 6 से आठ वाले 36 स्कूल आ रहे

पलवल के 36, 11

पंचकूला के 35, 3

पानीपत के 58

रेवाड़ी के 68, 44

रोहतक के 17, 63

सिरसा के 32, 8

सोनीपत के 26, 33

यमुनानगर में 56 और 6 स्कूल नौवीं दसवीं वाले मर्ज किए जा सकते हैं. इसलिए प्रदेश भर से कम बच्चों वाले स्कूलों की संख्या मंगवाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit