Haryana Mausam: हरियाणा के तापमान में आई भारी गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में बारिश की गतिविधियां फिर से आरंभ होने की वजह से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. चौतरफा बारिश के दुष्परिणाम देखे जा रहे हैं. वह परिणाम खेती किसानी से लेकर मानव जीवन के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के रूप में देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने आज यानि रविवार को हरियाणा के अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

barish 2

रविवार को पूरे हरियाणा में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिलेगी. इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि अभी भी हरियाणा में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.अगर ऐसे में जिन जिलों में बूंदाबांदी या भारी बरसात होती है तो इससे तापमान में दो से तीन डिग्री और गिरावट आने की संभावना है. कई जिलों में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास भी दर्ज किया गया है. वहीं, कुछ दिनों पहले ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका था. तापमान में 10 डिग्री की कमी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि इसी वेदर सिस्टम के कारण राज्य में अगले तीन दिनों में 11 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील तथा बीच-बीच में बादल छाए रहना तथा उत्तरी जिलों पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल तथा दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद में बादलवाई व कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इसके साथ ही उत्तरपश्चिमी जिलों भिवानी, चरखीदादरी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में आंशिक बादलवाई व कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है. 11 अक्टूबर के बाद ही राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर साफ हो जाने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit