चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) प्रदेश में संचालित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ का विस्तार करेगी. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिए गए अभिभाषण में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सरकार की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए यह ऐलान किया.
इन तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे बुजुर्ग
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गो को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए जाते हैं. इस योजना के तहत, हजारों की संख्या में बुजुर्ग राममंदिर में रामलला के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब इस योजना का विस्तार करते हुए बुजुर्गो को अयोध्या के अलावा माता वैष्णो देवी तथा शिरड़ी जैसे अन्य तीर्थ स्थलों के भी दर्शन करवाए जायेंगे.
गवर्नर ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के लगातार हो रहे विस्तार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही गीता जयंती मेला प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. ज्योतिसर में चल रही महाभारत थीम परियोजनाओं पर तेजी से काम करके कुरुक्षेत्र को प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!