महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों ने दिखाया दम, दो बेटियों ने जीते गोल्ड मेडल

चंडीगढ़ | महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों के मुक्कों ने विरोधी खिलाड़ियों को चारों खाने चित कर दिया. हरियाणा की छोरियों ने दिखा दिया है कि वो किसी भी मामले में छोरों से कम नहीं है. पहले नीतू घणघस और फिर स्वीटी बूरा ने फाइनल मैच जीतते हुए गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन किया. नीतू घणघस भिवानी जिले के गांव धनाना की रहने वाली है तो वहीं स्वीटी बूरा हिसार जिले के घिराय गांव की बेटी है. दोनों बेटियों के गोल्ड मेडल जीतने पर परिजनों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

Women World Boxing Championships 2023

नीतू घणघस ने दिलाया हिंदुस्तान को पहला गोल्ड

45- 48 किलोग्राम भारवर्ग में नीतू घणघस का फाइनल मुकाबला मंगोलिया की लुत्शेखान अल्तांतसेग के साथ था. इस मुकाबले में नीतू ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की मुक्केबाज को 5- 0 से हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. बता दें कि पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीतू घणघस ने गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान और हरियाणा का गौरव बढ़ाया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

स्वीटी बूरा ने दिखाया दम

81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वीटी बूरा ने चीन की वैंग लीना को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. स्वीटी ने ये मुकाबला 4-3 के स्प्लिट डिसिजन से जीता. स्वीटी ने पहले राउंड में ही चीनी मुक्केबाज के चेहरे पर जोरदार पंचों की बरसात कर दी और 3- 2 से पहला राउंड जीत लिया.


दूसरे राउंड में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वीटी ने 3- 2 के अंतर से जीत हासिल की. इससे पहले स्वीटी बूरा ने नौ साल पहले इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था लेकिन इस बार उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए पदक के रंग को सिल्वर से गोल्ड में बदलते हुए नया इतिहास रच दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit