चंडीगढ़ | हरियाणा में छोटी सरकार का कार्यभार संभालने से पहले पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्य आज 22 जिलों में शपथ लेंगे. इस दौरान 22 जिलों के 6201 सरपंचों, 59233 पंचों व जिप व पंचायत समिति के सदस्यों के शपथ ग्रहण व व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग स्थानों पर पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहेगा.
ये अधिकारी दिलाएंगे शपथ
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री चयनित सदस्यों से ऑनलाइन इंटरनेट सुविधा के माध्यम से लाइव होंगे. इनमें डीसी जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाएंगे, जबकि आईएएस एवं एचसीएस अधिकारी कई स्थानों पर ब्लाक स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. वहीं गांव के स्कूलों में पंच-सरपंच का शपथ ग्रहण होगा, यहां ग्राम संरक्षक उन्हें शपथ दिलाएंगे.
खर्च की ये तय की गई राशि
मुख्यमंत्री व मंत्री स्कूलों में स्थापित इंटरनेट सेवा का लाभ उठाकर संबोधित करेंगे. इसके लिए ग्राम स्तर पर आयोजन के लिए 10 हजार रुपये, पंचायत समिति के लिए 15 हजार रुपये और जिला परिषद के लिए 25 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति दी गई है. साथ ही यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं कि इंटरनेट कनेक्टिविटी और बिजली आपूर्ति बाधित न हो. हरियाणा जनसंपर्क विभाग इस दौरान वेब लिंक के माध्यम से मुख्यमंत्री और विकास एवं पंचायत मंत्री के अभिभाषणों के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करेगा.
Oath ceremony of Newly elected members of Panchayati Raj institutions, Haryana https://t.co/qr4GCoVsxk via @YouTube
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 3, 2022
हरियाणा में आचार संहिता हटाई गई
पंचायती राज चुनाव के तहत लागू आदर्श आचार संहिता को हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों से हटा दिया गया है. हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है. पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए आम चुनाव-2022 संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता हटाने का निर्देश दिया है. अब राज्य भर में कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक हट गई है, साथ ही, सरकार विकासात्मक घोषणाएं भी कर सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!