चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना और ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है. किंतु यह बेअसर साबित हो रहा है. बता दें कि 25 दिसंबर की रात से ही नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. 25 से 28 दिसंबर तक 393 नए मामले आए हैं. बता दें कि राज्य में मंगलवार को 126 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें दो मामले ओमिक्रोन के भी शामिल है.
जानिए विस्तार से
बुधवार तक राज्य में कोरोना के कुल 627 मामले सक्रिय हैं. जिनमें से 444 पॉजिटिव केस आइसोलेट किए गए हैं. राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले 28 दिसंबर को आए थे. दूसरी ओर, राज्य में अब तक कुल 14 ओमाइक्रोन मामले पाए गए हैं. जिनमें से 7 ओमाइक्रोन मामलों को छुट्टी दे दी गई है. 28 दिसंबर को 38 हजार 192 कोरोना के सैंपल लिए गए हैं. राज्य में अब तक एक करोड़ 45 लाख 7 हजार 591 सैंपल लिए जा चुके हैं. 7 लाख 62 हजार 131 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि अब तक 10063 मरीजों की मौत हो चुकी है.
विदेशी दौरे पर गए अध्यापकों का मांगा डाटा
आपको बता दें कि सरकार ने शिक्षा निदेशालय से विदेश दौरों पर गए शिक्षकों का डाटा मांगा है. निदेशालय ने विदेश दौरे पर अपने जिले से संबंधित जेबीटी, प्रधानाध्यापक, सीएंडवी, टीजीटी और मध्य प्रधान शिक्षक की सूची निदेशालय को जल्द से जल्द भेजने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाए कि कर्मचारी किस तारीख को किसकी अनुमनति से विदेश दौरे पर गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!