चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य परिवहन टिकटिंग प्रणाली आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है. हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जैसी पहल को लागू करना राज्य के लिए अत्यधिक फायदेमंद होगा. यह वन नेशन वन कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
मेट्रो में कर सकेंगे सफर
प्रदेश के लोग हरियाणा रोडवेज कार्ड से मेट्रो में सफर कर सकेंगे. यात्रा करने के लिए उन्हें न तो रोडवेज काउंटर पर खड़ा होना पड़ेगा और न ही मेट्रो टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ेगा. आप एक ही कार्ड से रोडवेज और मेट्रो में सफर के अलावा पार्किंग, शॉपिंग और टोल का भुगतान भी कर सकेंगे. इसकी शुरुआत हिसार जिले से भी कर दी गई है.
ये कार्ड बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे. दिल्ली की तर्ज पर अब आप हरियाणा रोडवेज के कार्ड से मेट्रो में सफर कर सकेंगे. हिसार जिले का पहला कार्ड भी हांसी डिपो में एक्टिवेट हो गया है. कार्ड के लिए पहले हरियाणा रोडवेज की साइट पर और फिर रोडवेज वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा.
कार्ड से हो सकती है शॉपिंग
कार्डधारक इसका इस्तेमाल छोटी-बड़ी खरीदारी के लिए कर सकेंगे. यह तय है कि शॉपिंग के मुताबिक कार्ड में पैसे होने चाहिए. धारक को अन्य क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) में किराये के लिए करीब 2000 रुपये का रिचार्ज होना चाहिए. इसके बाद, हरियाणा रोडवेज में यात्रा करते समय कंडक्टर के पास लगी ईटीएम मशीन पर कार्ड दिखाने पर किराया राशि अपने आप कट जाएगी. यह कार्ड मेट्रो रेल में भी मान्य होगा. जहां कार्ड दिखाने पर यात्री का किराया अपने आप कट जाएगा.
यात्रा के दौरान मिलेगी छूट
फिलहाल नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यात्रा के दौरान कार्ड पर छूट नहीं देगा. कुछ समय बाद बस टिकट पर पांच फीसदी की छूट मिलेगी. हरियाणा रोडवेज में वरिष्ठ नागरिकों को पहले से ही किराये में 50 प्रतिशत की छूट है. उनके लिए विभाग को पहले से वरिष्ठ नागरिक कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद उन्हें नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद, उन्हें किराये में और छूट मिलने की उम्मीद है. छात्रों को यात्रा के दौरान कार्ड का उपयोग करने पर छूट भी मिलेगी.
ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आरक्षण व्यवस्था से यात्रियों को सुविधा और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा. टिकट बुकिंग के डिजिटलीकरण से नकद लेनदेन को कम करने और राजस्व संग्रह प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाने में मदद मिलेगी. आपको ebooking.hrtransport.gov.in पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं. आपको बेवसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. दिए गए आप्शन भरने के बाद आपका आसानी से कार्ड बन जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!