महंगाई में नंबर वन हरियाणा, खुदरा महंगाई दर में 7.23 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी

चंडीगढ़ ।  जनवरी 2022 में खुदरा कीमतों के हिसाब से महंगाई की दरों में 6.06 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई की दर 5.66 फीसदी दर्ज की गई थी. यह न केवल बीते 7 महीनों में सबसे अधिक है बल्कि भारतीय रिजर्व बैंक के लक्ष्य से भी ऊपर है. बता दी सरकार ने केंद्रीय बैंकों को महंगाई दर को 4-6 फीसदी में रखने की जिम्मेदारी दी है.

sabji

आरबीआई की सीमा के पार खुदरा मुद्रास्फीति दर

ऐसे में खुदरा कीमतों की दर इतनी अधिक बढ़ोतरी चिंताजनक है. क्योंकि खुदरा मुद्रास्फीति की यह दर भारतीय रिजर्व बैंक की तय सीमा को पार कर रही है. बता दें सरकार केंद्रीय रिजर्व बैंक को सीपीआई लक्ष्य 2 से 6% के बीच रखने के निर्देश देता है. वहीं सोमवार को राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक खाद्य उत्पादों की महंगाई दर जनवरी 2022 में 5.43% दर्ज की गई है, जबकि दिसंबर 2021 से 4.05 फीसदी दर्ज की गई थी। बता दें कि रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति पर विचार करते वक्त खास तौर पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति ध्यान रखता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

महंगाई के मामले में नंबर वन हरियाणा

जारी आंकड़ों के मुताबिक महंगाई के मामले में लगातार दो महीनों से हरियाणा पहले स्थान पर है. जबकि नवंबर से पहले हरियाणा देश के छठे स्थान पर था. जनवरी में हरियाणा में महंगाई दर से 7.23 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि दिसंबर 2021 में महंगाई दर 6.64 फीसदी, नवंबर में 6.04 फीसदी थी. हरियाणा के अलावा पश्चिम बंगाल ऐसा एक राज्य है जहां महंगाई दर 7% से अधिक है. वहीं हरियाणा के पड़ोसी देश पंजाब में महंगाई दर सबसे कम 4 फीसदी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

बेरोजगारी के नाम पर टॉप पर हरियाणा

महंगाई दरों में वृद्धि को लेकर हरियाणा की चिंता का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है. क्योंकि हरियाणा पहले से ही बेरोजगारी के मामले पर टॉप पर बना हुआ है और महंगाई के मामले में भी लगातार दूसरी बार पहले स्थान पर है.

शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक महंगाई

डेट के मुताबिक शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई का अधिक असर देखने को मिला है. भारत में शहरी क्षेत्र में महंगाई की दर 6.12 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5.91 फीसदी है. ऐसी ही स्थिति हरियाणा में भी है यहां शहरी क्षेत्रों में 6.03 और ग्रामीण इलाकों में 8.23 फीसदी दर्ज की गई है. जबकि हरियाणा में दिसंबर 2021 में ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई की दर 7.69 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 5.53 थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

खाद्य पदार्थ, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं पर महंगाई का क्या है असर

खाद्य तेलों की कीमतों में 18.70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वही दूध व दूध से बने पदार्थों में 4.09 फीसदी की बढ़ोतरी, फल में 2.2 %, सब्जियों में 5.92%, चीनी में 5.36%, मसाले में 4.68%,कपड़े में 8.70%, फुटवियर में 9.47,स्वास्थ्य सेवाएं में 6.86%, परिवहन में 9.36%,शिक्षा में 3.32 महंगाई दर्ज की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit