चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले चरण का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. नौ जिलों में प्रखंड समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में पिछली बार के मुकाबले उत्साह कम रहा. इस बार 70.8 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछली बार की तुलना में 15.7 फीसदी कम है. साल 2016 में यह आंकड़ा 86.4 फीसदी और 2010 के चुनाव में 85 फीसदी था.
पंचकूला में सबसे ज्यादा मतदान
इस बार पंचकूला में सबसे ज्यादा 77.9 फीसदी और झज्जर जिले में सबसे कम 66.7 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 9 जिलों के 61 प्रखंडों की 1278 पंचायत समिति और 175 जिला परिषद सीटों के लिए कुल 6148 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम पर ताला लगा हुआ है.
27 नवंबर को एक साथ परिणाम होगा घोषित
जिला परिषद में कुल 1254 और प्रखंड समिति में 4894 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. तीनों चरणों के मतदान के बाद 27 नवंबर को एक साथ उनका परिणाम घोषित किया जाएगा. पहले चरण के नौ जिलों में पंच और सरपंच पदों के लिए दो नवंबर को मतदान होगा. उनके परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे.
पहले चरण में नौ जिलों में मतदान
पहले चरण में नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में मतदान हुआ. मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े सात बजे तक चला. पहले चरण में कुल 49 लाख 67 हजार 92 मतदाताओं में से 35 लाख 13 हजार 967 मतदाताओं ने मतदान किया. कई जिलों में देर रात तक लोग वोट देने के लिए लाइन में लगे रहे. देर रात जिला निर्वाचन अधिकारियों को अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद वोटिंग बढ़ने की संभावना है.
राज्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात
धनपत सिंह (हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त) ने कहा कि प्रथम चरण की पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतदान पूर्ण होने पर मतदान में लगे सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आई थी, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों ने तुरंत उस मशीन को बदल दिया और मतदान शुरू कर दिया. जहां-जहां मतदान समाप्त हुआ, वहां मतदान कर्मियों ने ईवीएम जमा कर दी. सभी ईवीएम को स्ट्रांगरूम में रखा जाएगा.
जिलेवार मतदान प्रतिशत
1. भिवानी – 70.3 प्रतिशत
2. झज्जर – 66.7 प्रतिशत
3. जींद – 69.1 प्रतिशत
4. कैथल – 68.1 प्रतिशत
5. महेंद्रगढ़ – 70.8 प्रतिशत
6. नूंह – 72.2 प्रतिशत
7. पंचकूला – 77.9 प्रतिशत
8. पानीपत – 72.4 प्रतिशत
9. यमुनानगर – 76.6 प्रतिशत