एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणवी खिलाड़ियों का जलवा, हिंदुस्तान की झोली में डालें 7 मेडल

चंडीगढ़ | एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और देश की महिला खिलाडियों ने हिंदुस्तान की झोली में 7 पदक डाले हैं. बॉक्सर अंतिम पंघाल ने मुक्केबाजी में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीता है जबकि अंशु मलिक (57 Kg), सोनम मलिक (62 Kg), मनीषा (65 Kg), रीतिका हुड्डा (72 Kg), निशा दहिया (68 Kg) ने कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है. भारत के नाम इस चैंपियनशिप में 2 सिल्वर और 5 कांस्य पदक समेत कुल 7 पदक रहें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Antim Panghal Kusti

अंतिम पंघाल की तकनीकी कारणों से हार

हिंदुस्तान की उभरती एथलीट अंतिम पंघाल ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीता है. मात्र 18 साल की अंतिम ने फाइनल तक के सफर में सिर्फ एक प्वाइंट गंवाया था. फाइनल मैच में उसका मुकाबला जापान की 2021 विश्व चैंपियन अकारी फुजिनामी थीं, जिसने तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से अंतिम पंघाल को 10- 0 से हार का स्वाद चखाया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

तकनीकी श्रेष्ठता से कांस्य जीती अंशु मलिक

विश्व चैंपियनशिप, 2021 में रजत पदक विजेता अंशु मलिक ने तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से मंगोलिया की एर्डेनेसुवद बैट एर्डीन को 10- 0 से कांस्य पदक अपने नाम किया.

वहीं, सोनम मलिक को 2017 की विश्व चैंपियन मंगोलिया की ओरखोन प्योरवदोर्ज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन प्योरवदोर्ज के फाइनल में पहुंचने के साथ, सोनम मलिक ने रेपेचेज के माध्यम से कांस्य पदक जीतकर हरियाणा के नाम का डंका बजाया. कांस्य पदक के लिए खेले गए इस मैच में सोनम ने मौजूदा विश्व नंबर- 2 और 2019 एशियाई चैंपियन चीन की जिआओजुआन लुओ को 5- 1 से हराया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit