चंडीगढ़ | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों की बादशाहत का सिलसिला जारी है. गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं. कुश्ती में 3 गोल्ड और 4 कांस्य पदक तो वहीं साइकिलिंग ट्रैक इवेंट में पहले ही दिन 1- 1- 1 गोल्ड, रजत और कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन कर दिखाया है.
इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव
कुश्ती के मुकाबलों में 62 Kg भारवर्ग में मनीषा, 130 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवेश और 76 kg भारवर्ग में रितिका हुड्डा ने गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है. वहीं, 67 किलोग्राम भारवर्ग में अनिल, 97 किलोग्राम के भार वर्ग में विक्की और प्रवीण चाहर तथा 57 Kg भारवर्ग में उदित ने प्रदेश की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला है.
ताइक्वांडो में U- 57 किलोग्राम भारवर्ग में सोनम रावल ने हरियाणा को गोल्ड मेडल दिलाया जबकि अमन ने U- 68 भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं, प्रिया, गीता व रितू ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हरियाणा की शान बढ़ाने का काम किया है.
साइकिलिंग ट्रैक इवेंट के पहले दिन हुए मुकाबले में मीनाक्षी ने गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया. जबकि अनिल ने सिल्वर और मनजीत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. वहीं, हरियाणा की पुरुष वर्ग की टेनिस टीम ने पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हरियाणा की गतका टीम से सुनिधि ने व्यक्तिगत वर्ग में गोवा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. उन्होंने 53- 47 के अंतर से जीत दर्ज की. अब उनका अगला मुकाबला पंजाब के खिलाड़ी से होगा.
वहीं, गतका टीम के खिलाड़ी खुशविंदर सिंह और जयविंदर सिंह से भी मेडल जीतने की उम्मीद बनी हुई है. हरियाणा गतका एसोसिएशन के सचिव सरदार स्वर्ण सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन की बधाई दी और कहा कि इसी तरह शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आप देश- प्रदेश का नाम रोशन करते रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!