चंडीगढ़ | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है. हाल ही में, बेंगलुरु में आयोजित हुई Under- 19 जूनियर नेशनल बेडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए शानदार खेल का मुआयना पेश किया है. इस चैंपियनशिप में 3 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है.
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI-ID) के उपाध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि बेंगलुरु में आयोजित नेशनल टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अनमोल खर्ब ने बेहतरीन खेल से सबका दिल जीता है. हालांकि, गोल्ड मेडल की दौड़ अनमोल थोड़ा सा चूक गई और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
वहीं, उन्नति हुड्डा ने इस स्पर्धा के गर्ल्स सिंगल में कड़ा मुकाबला करते हुए हरियाणा के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता. हरियाणा के ही मयंक राणा और उनके जोड़ीदार ने बॉयज डबल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ी जिस तरह इस क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए इस खेल में और अधिक कार्य करने की जरूरत है. हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!