हरियाणा पुलिस ‘प्रेजिडेंट कलर पुरस्कार’ से सम्मानित, CM मनोहर लाल और गृह मंत्री ने दी बधाई

चंडीगढ़ ।  हरियाणा पुलिस को उसके ध्वज और गठन चिह्न के लिए ‘प्रेजिडेंट कलर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर और गृह मंत्री श्री अनिल विज ने हरियाणा पुलिस को बधाई दी. इस सम्मान के मिलने पर पुलिस महानिदेशक श्री पी. के. अग्रवाल का कहना है कि हरियाणा पुलिस को मिला यह पुरस्कार अपने कर्मियों को समर्पित है, जिन्होंने इसे विश्वसनीय, पेशेवर और जन अनुकूल बनाने के लिए वर्षों से अथक परिश्रम किया है. वही इस पुरुस्कार के मिलने से राज्य पुलिस भविष्य में प्रेरणा और समर्पण के भाव से कार्य करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

ANIL VIJ POLICE MEETING

हरियाणा पुलिस झंडे की आकृति

बता दें हरियाणा पुलिस का यह झंडा ऊपरी आधे क्षैतिज भाग में लाल रंग और निचले आधे भाग में गहरे नीले रंग का है. वही ध्वज के मध्य में चमकीले सुनहरे रंग में हरियाणा पुलिस का प्रतीक ह.पु. जैतून की शाखाओं से घिरा हुआ है. और इसके ठीक ऊपर अशोक स्तम्भ है. और नीचे सेवा सुरक्षा सहयोग अंकित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

दरअसल, लाल और नीला रंग पुलिस का रंग हैं. और विषम रंग झंडे को आकर्षक बनाते हैं, जिसके द्वारा लोगो को इसे पहचानने और याद रखने में आसानी होती है. अब हरियाणा पुलिस का यह लोगो काफी आकर्षक प्रतीत हो रहा है. जिसके चलते उनको ‘प्रेजिडेंट कलर पुरस्कार’ का सम्मान दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit