हरियाणा: चुनावों में बदलेंगे सियासी समीकरण, 14 लोकसभा और 126 विधानसभा सीटें होने का अनुमान

चंडीगढ | हरियाणा में 2029 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 126 विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे. फिलहाल हरियाणा प्रदेश में विधानसभा सीटों की संख्या 90 है. 2026 में प्रस्तावित परिसीमन के दौरान राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 126 होने का अनुमान है. इसी तरह लोकसभा सीटों की संख्या 10 से बढ़कर 14 हो सकती है. विधानसभा की 36 और लोकसभा की 4 सीटों की बढ़ोतरी के साथ हरियाणा राजनीतिक रूप से काफी ताकतवर राज्य के रूप में उभर कर सामने आएगा. 2026 में नया परिसीमन प्रस्तावित है. हालांकि 2024 के चुनाव के बाद 2029 में नया परिसीमन लागू होगा. लेकिन तब प्रदेश के राजनीतिक समीकरण कुछ अलग ही तरह के होंगे.

Eelection Result Counting

2026 में नया परिसीमन प्रस्तावित, 2024 के चुनाव के बाद 2029 चुनाव में होगा लागू

परिसीमन आयोग हर 10 साल बाद विधानसभा और लोकसभा सीटों की संख्या में कमी और वृद्धि करता है. इन 10 सालों के अंतराल में आयोग के पास बहुत से ऐसे केस और अर्जिया पहुंचती है. जिनमें लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उन्हें आरक्षित करने के प्रस्ताव दिए जाते हैं. संबंधित लोग अपने अपने हिसाब से आयोग के पास दलीले भेजते हैं. जिनका धरातल पर वेरिफिकेशन करने के बाद परिसीमन नए सिरे से किया जाता है. फिलहाल प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों में से दो अंबाला और सिरसा आरक्षित है, जबकि 90 विधानसभा सीटों में से 17 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

एक लोकसभा में शामिल हो रहे कई जिले, विधानसभा में भी एक साथ आ रहे हैं गांव व शहरी लोग

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा नए विधानसभा भवन के लिए सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जो पत्र लिखा गया है, उसमें 2026 में प्रस्तावित परिसीमन का जिक्र करते हुए स्पष्ट उल्लेख है कि राज्य में विधानसभा और लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ने जा रहे हैं. जबकि मौजूदा विधानसभा भवन में मात्र 90 विधायकों के ही बैठने की व्यवस्था है. इसीलिए हरियाणा विधानसभा को अपना अलग भवन चाहिए. वैसे भी भवन को लेकर हरियाणा और पंजाब में विवाद चल रहा है. पंजाब विधानसभा ने हरियाणा के 30 से ज्यादा कमरे कब्जा रखे हैं, जो दिए नहीं जा रहे हैं. इसीलिए हरियाणा ने अपनी विधानसभा के नए भवन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

हरियाणा की मौजूदा 10 लोकसभा सीटों में अधिकतर ऐसी है. जो घनत्व तथा आबादी के लिहाज से 2 से 4 जिलों तक में फैली हुई है. कई बार ऐसा भी सामने आया है कि 1 जिले में कुछ राजनीतिक समीकरण है तो दूसरे जिले में कुछ. ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान नतीजे चौंकाने वाले होते हैं. यही स्थिति विधानसभा सीटों की भी है. राज्य में 40 विधानसभा ऐसी है, जिनका ग्रामीण व शहरी क्षेत्र काफी बढ़ चुका है.

उदाहरण के लिए करनाल, पंचकूला या गुरुग्राम विधानसभा से बिल्कुल सटे इलाके नजदीकी विधानसभा में पडते हैं. जबकि गांव में शहरी लोगों के कामकाज के लिए मुख्यालय संबंधित शहर में होता है. ऐसे में परिसीमन के जरिए इन विधानसभा क्षेत्रों का फैला हुआ दायरा कम कर नई विधानसभा सीटें बनाई जानी प्रस्तावित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

3 लोकसभा और 25 विधानसभा रिजर्व होना संभव

मोटे अनुमान के मुताबिक राज्य में 14 लोकसभा सीटों में से तीन आरक्षित हो सकती है. जबकि 126 विधानसभा सीटों में से 25 सीटें रिजर्व कैटेगरी में रखी जा सकती है. परिसीमन के बाद जहां कई नई सीटे बनेगी, वहीं मौजूदा विधायकों व जनप्रतिनिधियों की संभावित जीत या हार पर भविष्य में फर्क पड़ना तय है. राज्य में 2024 में अगला विधानसभा चुनाव है. इसके बाद 2029 में होगा. 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव पार हालांकि कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लेकिन 2029 के चुनाव में हरियाणा की राजनीतिक फिजा और विधानसभा का माहौल काफी कुछ बदला-बदला नजर आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit