हरियाणा में सियासी पारे को गरमाएगी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां, यहां देखें BJP- कांग्रेस- INLD की रैलियों का शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर सियासी पारा गर्मा चुका है. सभी राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने के लिए बड़े नेताओं को चुनावी रण में उतार रहे हैं यानि अब अगले 2 सप्ताह तक BJP और कांग्रेस के बड़े नेता रैली करने हरियाणा पहुंचेंगे. बीजेपी 14 सितंबर को कुरूक्षेत्र में बड़ी रैली कर चुनावी बिगुल फूंक चुकी है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे थे.

BJP Vs Congress INC

हरियाणा आएंगे PM मोदी और अमित शाह

सूबे के सियासी पारे को गर्माने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर हरियाणा आएंगे. 26 सितंबर को सोनीपत में होने वाली इस रैली के जरिए पीएम मोदी जाटलैंड वोटर्स को साधने की कोशिश करेंगे. सोनीपत, रोहतक और झज्जर को पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है और बीजेपी यहां वोटों में सेंध लगाने के प्रयास कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोनीपत में प्रधानमंत्री की रैली का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों के लिए लाई ट्रिपल दिवाली गिफ्ट, यहाँ देखें नायब सरकार का तोहफा

लोहारू आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 सितंबर यानि कल लोहारू विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे. यहां से बीजेपी ने वित्त मंत्री जेपी दलाल को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से वो वर्तमान में विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री और BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार करते नजर आएंगे.

सोनिया गांधी के अलावा राहुल- प्रियंका भी करेंगे रैली

वहीं, 10 साल बाद सत्ता वापसी की बाट जोह रही कांग्रेस पार्टी जींद जिले में राज्यस्तरीय रैली कर चुनावी बिगुल फूंक रही है. 20 से 22 सितंबर के बीच इस रैली का आयोजन होगा. इसमें राहुल गांधी के साथ- साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर, BJP सरकार ने धान खरीद को लेकर लिया ये फैसला

इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के साथ- साथ हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत हरियाणा कांग्रेस के तमाम दिग्गज चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के रोड़ शो भी होंगे और राहुल गांधी की 3 रैलियां होंगी. कांग्रेस की ओर से जल्द ही इनकी रैलियों की तारीख और स्थान तय किए जाएंगे.

INLD- BSP गठबंधन की बड़ी रैलियां

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) अपने गठबंधन सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर उचाना में बड़ी रैली का आयोजन करेगी. इस रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल भी उपस्थित रहेंगे. चुनावी माहौल को भुनाने के लिए INLD इस रैली को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. इनके अलावा मायावती सिरसा, जींद, यमुनानगर और पलवल में रैली को संबोधित करेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी की ओर से उचाना और डबवाली में रैलियां आयोजित की जाएगी. इधर, दिल्ली और पंजाब में सत्तासीन आम आदमी पार्टी पहली बार अपने बलबूते सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी के चुनावी अभियान को मजबूती देने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ मनीष सिसोदिया, राघव चड्डा, हरभजन सिंह, आतिशि, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत प्रचार करते नजर आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit