हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाया किराया, रोहतक से पानीपत के लिए देने होंगे एक्स्ट्रा 5 रुपए

चंडीगढ़ | हरियाणा की रोडवेज बसों ने एक बार फिर यात्रियों को जोरदार झटका दिया है. रोहतक से चंडीगढ़ होते हुए पानीपत जाने के लिए अब आपको 5 रूपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे. विभाग की ओर से बताया गया कि पानीपत में नया बस स्टैंड बना है. इसलिए किराए में बढ़ोतरी की है क्योंकि अब बसों को करीब 5 किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ रहा है. इसके चलते रोडवेज विभाग ने किराया बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. लेकिन, इससे यात्रियों के अंदर गहरा रोष है.

ROADWAYS BUS

अन्य यात्रियों को भी देना होगा एक्स्ट्रा किराया

रोडवेज विभाग की ओर से यह किराया सिर्फ रोहतक वालों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के यात्रियों के लिए भी बढ़ाया गया है. अन्य जिलों के यात्रियों को भी चंडीगढ़ से पंचकूला जाने के लिए ₹5 अतिरिक्त देने होंगे. बता दे जो बस रोहतक होते हुए पानीपत के रास्ते करनाल, पिपली यानी कुरुक्षेत्र, अंबाला, जीरकपुर, पंचकूला व चंडीगढ़ जाती हैं, उन सभी रोडवेज बसों पर बढ़े हुए किराए की यह शर्तें लागू होगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

रोडवेज का 5 किलोमीटर बढ़ा सफर

रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पानीपत में नया बस स्टैंड बनाया गया है. इसके कारण बसों को अब नए बस स्टैंड पर जाना पड़ता है. विभाग की ओर से सर्वे कराया गया तो पाया गया कि यह बसों का 5 किलोमीटर अतिरिक्त सफर बढ़ गया है. इसकी वजह से ₹5 अतिरिक्त लिए जा रहे हैं. वहीं, रोडवेज की टिकट मशीनों से भी बढ़े हुए किराए की टिकट जारी होनी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

किराया बढ़ने से यात्रियों में रोष

रोडवेज बसों में परिचालक की ओर से ₹5 अतिरिक्त लिए जाने पर यात्रियों ने रोष जताया है. यात्रियों का कहना है कि सरकार हर चीज पर टैक्स लगा रही है. दुकान पर सामान खरीदते समय छोटी से लेकर बड़ी चीज पर सरकार की ओर से टैक्स लगाया हुआ है. लेकिन, जनता को इसकी एवज में सुविधाएं नहीं मिल रही. यात्रियों ने बताया कि रोडवेज भी हर साल किराए में बढ़ोतरी कर देती है. कभी ₹5 बढ़ाए जाते हैं तो कभी ₹10 बढ़ा दिए जाते हैं जबकि रोडवेज यात्रियों को सुविधाएं पूरी नहीं देती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit