चंडीगढ़ । हरियाणा रोडवेज के बेड़े में अब बड़े स्तर पर नई बसों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए योजना बनाई गई. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि आगामी 2022 में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 809 नई बसों को शामिल किया जाएगा. इनमें 350 बसों में मोबाइल चार्जर पॉइंट और इनवर्टर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालक और परिचालकों की पदोन्नति की गई है. यदि कर्मचारी ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे, तो उन्हें विभाग हर वर्ष सम्मानित करेगा.
नई बसों में पहले से ज्यादा यात्री कर पाएंगे सफर
परिवहन मंत्री ने सेक्टर 8 में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी नेताओं को संबोधित किया. इन नेताओं ने परिवहन मंत्री को विभाग और कर्मचारियों के हित में अच्छे कार्य करने पर गुलदस्ता देकर आभार प्रकट किया. परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज आम आदमी का जहाज है. उन्होंने बताया कि कोरोना के समय में विभाग के चालक और कंडक्टर ने आम लोगों की बेहतर तरीके से मदद की. उन्होंने पूरे देश में अपने विभाग की एक अलग पहचान बनाई. हरियाणा रोडवेज की बसें केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों में भी मशहूर है.
इसके लिए हरियाणा रोडवेज को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. वही देश के अलग-अलग राज्यों में अच्छी और जल्दी सुविधा देने के मामले में भी हरियाणा रोडवेज अव्वल है. अब जल्द ही हरियाणा रोडवेज के खेमे में नई बसें आने वाली है. इन बसों के ढांचे में बदलाव किया गया है. बता दे कि अब रोडवेज की बसों की लंबाई ज्यादा होगी, जिसकी वजह से ज्यादा यात्री सफर कर पाएंगे. अब रोडवेज की बसों में 52 की बजाय 56 सीटें होंगी. हरियाणा परिवहन विभाग की तरफ से हाल ही में प्रदेश के डिपो के लिए 809 बसों की चैसेस खरीदी गई है. जिनकी बॉडी सेक्शन का कार्य हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन गुरुग्राम में चल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!