हरियाणा में 1 फरवरी से स्कूल खुलने के बाद शुरू होगा 100 दिन रीडिंग अभियान

चंडीगढ़ ।  कोरोना की तीसरी लहर के चलते लगभग सभी राज्यों में स्कूल बंद पड़े है. वही हरियाणा में भी बंद पडे स्कूलों को अब 1 फरवरी से खोला जायेगा. इसी के साथ हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने एक फैसला लिया है. जिसके तहत हरियाणा में स्कूल खुलने के बाद कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 100 दिन रीडिंग अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसको लेकर परिषद ने साप्ताहिक कैलेंडर तैयार कर शेड्यूल बनाकर स्कूलों में भेज दिया गया है. इसके माध्यम से शिक्षा विभाग अपने बच्चों में किताबें पढ़ने की जिज्ञासा को उभारने की कोशिश करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

student corona school

राजकीय विद्यालय हथीरा से जीवविज्ञान प्राध्यापक डा. तरसेम कौशिक ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों व जिला परियोजना संयोजकों को पत्र भेजकर अपने-अपने जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 100 दिन तक किताबों का अध्ययन कराने के निर्देश जारी किए गए है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

जानकारी के लिए बता दें 1 फरवरी से स्कूल खुलने के बाद यह कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे. जिसके आधार पर 100 दिन तक यह कार्यक्रम सभी स्कूलों में आयोजित होंगे. इस रीडिंग अभियान में स्टूडेंट्स समेत उनके पेरेंट्स, शिक्षक, माता-पिता, भाई-बहन परिवार के अन्य सदस्यों की मदद ले सकते है. अभियान को सफल बनाने के लिए हर हफ्ते एक एक्टिविटी आयोजित होगी. इसके तहत जो गतिविधियां डिजाइन की गई हैं. उनको सरल व मनोरंजक बनाया गया है, जिससे विद्यार्थी की रुचि उसमें बनी रहे. और उसको बोरियत महसूस न हो.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

वही इस अभियान को लेकर डीपीसी विनोद कौशिक ने बताया कि इस कार्यक्रम को 3 समूह में बांटा गया है. जिसमे पहले समूह कक्षा एक और दो, दूसरे में तीन से पांच, तीसरे में छठी से आठवीं कक्षा को शामिल किया गया है. इसमें सभी स्तर के अधिकारी समेत स्वयंसेवी, सरकार के प्रतिनिधि भी भाग ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit