चंडीगढ़ । कोरोना काल में स्कूलों के बंद रहने के पश्चात कुछ दिनों पहले ही हरियाणा सरकार द्वारा स्कूलों को दोबारा से खोलने के आदेश दिए गए थे. 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को रेगुलर खोल दिया गया है, लेकिन अब हरियाणा में कड़कड़ाती ठंड कहर ढा रही है. शीत लहर चल रही है और देर रात और सुबह धुंध छाई रहती हैं. आमतौर पर हर वर्ष इतनी सर्दी के मौसम में जनवरी के महीने में लगभग 1 से 15 जनवरी तक सरकार द्वारा स्कूलों की छुट्टियां की जाती है.
नहीं आया स्कूलों की छुट्टियों से सम्बंधित नोटिस
परंतु इस बार हरियाणा सरकार की ओर से सर्दी के मौसम के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टियों के संबंध में कोई अपडेट नहीं आई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और हरियाणा सरकार की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल लेटर या नोटिस जारी नहीं किया गया है. इसलिए अध्यापक, विद्यार्थी और अभिभावक सभी स्कूल के खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं.
यदि हरियाणा सरकार कोई ऑफिशियल लेटर या नोटिस जारी करती है तभी स्थिति स्पष्ट हो सकती हैं. हालांकि, जब तक हरियाणा सरकार द्वारा कोई ऑफिशल नोटिस जारी नहीं किया जाता तब तक स्कूल ऐसे ही रेगुलर चलते रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!