चंडीगढ़, Haryana School Holidays | इस वर्ष (2023) में होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा. परीक्षाएं खत्म होने और रिजल्ट जारी होने तक स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं. फिर हर विद्यालय अपने एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार मार्च या अप्रैल- मई के अंतिम सप्ताह में कक्षाएं शुरू करता है लेकिन मार्च की कुछ छुट्टियां देश भर में आम हैं. इनके बारे में सभी को पता होना चाहिए. हरियाणा में इस बार 8 छुट्टियां मार्च महीने में आ रही है.
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मार्च माह के अवकाश
- 5 मार्च: रविवार
- 08 मार्च: होली (बुधवार)
- 11 मार्च: दूसरा शनिवार
- 12 मार्च: रविवार
- 19 मार्च: रविवार
- 23 मार्च: शहीदी दिवस (वीरवार)
- 26 मार्च: रविवार
- 30 मार्च: रामनवमी (वीरवार)
छुट्टियों के दौरान नए सत्र की करें तैयारी
यदि इस वर्ष की आपकी परीक्षा मार्च में समाप्त हो रही है तो अप्रैल में नया सत्र शुरू होने से पहले अगली कक्षा की तैयारी करें. अगर छात्र हर विषय के एक या दो चैप्टर पहले से पढ़ लें तो क्लास शुरू होने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. अगर लगातार एक या दो हफ्ते की छुट्टियां हों तो ट्यूशन या कोई हॉबी क्लास भी अटेंड कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!