हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ, साल 2023 के हर खेलों में रहा दबदबा; पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है और अन्य राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं. देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जो खेल के क्षेत्र में हरियाणा का मुकाबला कर सके. पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. देश की 2 फीसदी आबादी वाले राज्य की पदकों में हिस्सेदारी 30 से 35 फीसदी है.

Games Sports

खेलों को विश्व स्तर पर ले जाने के लिए 3 राज्य स्तरीय, 21 जिला स्तरीय तथा 245 ग्रामीण स्टेडियम उपलब्ध कराये गये हैं. हरियाणा सरकार ने एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण के लिए 3 करोड़ रुपये, रजत के लिए 1.5 करोड़ रुपये, कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये और 7.5 लाख रुपये का इनाम दिया. सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने का भी प्रावधान किया है.

हॉकी में सविता पूनिया की कप्तानी में जीता कांस्य पदक

हरियाणा की बेटी सविता पूनिया की कप्तानी में भारत ने हांग्जो में 2023 एशियाई खेलों में हॉकी में कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम ने जापान को 2- 1 से हराकर एशियाई खेलों के इतिहास में अपना चौथा कांस्य पदक जीता. वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5- 1 से हराकर गोल्ड जीता. पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी हैं. 37वें राष्ट्रीय खेलों की टीम प्रतियोगिता में हरियाणा की हॉकी टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.

पुरुष टीम ने कर्नाटक को 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि महिला हॉकी टीम को शूटआउट में मध्य प्रदेश से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा, 4 से 14 मई तक ओडिशा में आयोजित 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा ने झारखंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

निशानेबाजी में पदकों की झड़ी

इस साल शूटिंग में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में फरीदाबाद के शिवा नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, जबकि सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल और मिक्स्ड में सिल्वर मेडल जीता. 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में आदर्श सिंह ने टीम इवेंट में कांस्य पदक और अनीश भानवाला ने कांस्य पदक जीता है.

25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में फरीदाबाद की रिदम सांगवान और झज्जर की मनु भाकर ने गोल्ड पर निशाना साधा है. निशानेबाजी में ही झज्जर की पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण और टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है. इसी स्पर्धा में कुरूक्षेत्र की रमिता ने टीम स्पर्धा में रजत और व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक पर निशाना साधा है.

बॉक्सिंग में बेटियों के मुक्कों की ताकत से दुनिया कायल

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मार्च में दिल्ली में आयोजित महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए 12 मुक्केबाजों का चयन किया गया है, जिनमें से 8 बेटियां हरियाणा की थीं. इनमें से भिवानी के धनाना गांव की रहने वाली बॉक्सर नीतू घनघस ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में मंगोलियाई बॉक्सर लुत्साइखान को 5- 0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. वहीं, हिसार निवासी बॉक्सर स्वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम लाइट हैवीवेट वर्ग में चीन की वांग लीना को 4- 3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भिवानी की बॉक्सर बेटी प्रीति पंवार (54 किग्रा) ने एशियाई खेल 2023 में कांस्य पदक जीता और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा भी हासिल किया.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

रूड़की के मुक्केबाज प्रवीण हुडा ने भी 57 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल कर लिया. इसके अलावा, बॉक्सिंग में 92 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में नरेंद्र बेरवाल ने कांस्य पदक जीता. हाल ही में, शिलांग में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अमित पंघाल ने चंडीगढ़ के अंशुल पुनिया को हराया और सर्वसम्मति से 5-0 से स्वर्ण पदक जीता. वहीं, भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित यूथ वुमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की मुक्केबाजों ने 8 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया.

क्रिकेट में पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी

रोहतक की बेटी शैफाली वर्मा के नेतृत्व में अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीता. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीता. इस वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रनों का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. हरियाणा की बेटी की सफलता के बाद सीएम मनोहर लाल शैफाली वर्मा के घर पहुंचे और उनके पिता को बधाई दी. हाल ही में हरियाणा ने राजस्थान को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी जीती है. इसमें स्टार ऑलराउंडर सुमित कुमार का बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन सराहनीय रहा. इसके चलते वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

कुश्ती पूरे साल रही विवादों में

कुश्ती खिलाड़ियों के लिए 2023 उथल-पुथल भरा रहा. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर जूनियर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाकर खेल जगत में सनसनी फैला दी थी. फिर भी एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के साथ, बाद में अंडर -20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. इन उपलब्धियों के अलावा सोनीपत के पहलवान सुनील कुमार को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है. चीन के हांगझू में सोनीपत के डबरपुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने 87 किलोग्राम भार वर्ग ग्रीको-रोमन कुश्ती में कांस्य पदक जीता. एशियाई खेलों में 92 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में हिसार के नरेंद्र बेरवाल ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता.

जेवलिन थ्रो में जीते कई खिताब

28 अगस्त 2023 का साल एक खूबसूरत याद के तौर पर नीरज चोपड़ा के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा. इसी साल वह हंगरी के बुडापेस्ट में 88.17 मीटर भाला फेंककर विश्व चैंपियन बने. इसके साथ ही वह सीनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गये. टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से उन्हें इस खिताब की कमी खल रही थी. नीरज आज एक स्पोर्ट्स आइकन हैं. नीरज ने एशियाई खेलों में भाला फेंक में सीजन के सर्वश्रेष्ठ 88.88 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता. हालांकि, वे डायमंड लीग में स्वर्ण पदक से चूक गए. वह 83.80 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit