हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी को UGC की मंजूरी, स्पोर्ट्स साइंस में शुरू होंगे 8 नए ग्रेजुएशन कोर्स

चंडीगढ़ | हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूनिवर्सिटी को UGC ग्रांट की मंजूरी दे दी है. इस फैसले से हरियाणा की खेल यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेज अब हिंदुस्तान में होने वाली UPSC, PSC और SSC जैसी सरकारी नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मान्य होंगे. इस फैसले से स्टूडेंट्स को बड़े पैमाने पर करियर बनाने के अवसर उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Games Sports

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को होने वाले फायदे

  • नए स्पोर्ट्स कोर्स शुरू करने के लिए ग्रांट मिलने में आसानी होगी.
  • यूनिवर्सिटी में रिसर्च इनोवेशन के काम में बढ़ावा मिल सकेगा.
  • यूनिवर्सिटी से मिलने वाले डिग्री- डिप्लोमा को मान्यता मिल सकेगी.

यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे नए कोर्स

हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान, पोषण, फिजियोथेरेपी, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग और कोचिंग शुरू होगी. यूनिवर्सिटी के VC रिटायर्ड आईपीएस अशोक कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी में बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, हैंडबाल, योगा, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, लॉन टेनिस, बैडमिंटन और फुटबॉल की कोचिंग के डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे. यूनिवर्सिटी में अभी बीपीईएस, एमपीईएस और बॉक्सिंग में डॉक्टरेट डिप्लोमा कोर्स दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

AIU का हिस्सा बनेगी यूनिवर्सिटी

खेल यूनिवर्सिटी अब भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ का हिस्सा बनने की तैयारी भी कर रहा है. इससे अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने और आयोजित करने में सक्षम होंगे. यह विश्वविद्यालय के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit