भर्ती पूरी करने में जुटा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, अब फिर से मांगे गए ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़ | सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने क़े बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग काफ़ी तेज़ी से भर्ती पूरी करने में जुट गया है. आगामी 2- 3 महीनो में विधानसभा चुनाव होने वाले है, इसलिए सरकार भी चाहती है कि जल्दी- से- जल्दी ग्रुप सी और डी की भर्ती पूरी हो. पिछले 3- 4 सालों से हरियाणा क़े युवा नौकरी का इंतज़ार कर रहें है, लेकिन कोई भी भर्ती सिरे नहीं चढ़ पा रही है. फिलहाल, सामाजिक आर्थिक मानदंड क़े अंक रद्द होने क़े बाद अब भर्ती सिर्फ परीक्षा में आने वाले अंकों क़े आधार पर होगी.

HSSC

फिर से मांगे गए आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भी इसके लिए फुल एक्शन मूड में दिख रहा है. जैसा कि आपको पता है कि ग्रुप नम्बर 56, 57, 1, 2 क़े लिए सामाजिक आर्थिक अंक जोड़कर उम्मीदवारों कों परीक्षा क़े लिए बुलाया था. ऐसे में कोर्ट क़े फैसले क़े बाद अब इन ग्रुपो क़े लिए फिर से परीक्षा होगी. आयोग की तरफ से 25 जून कों रिवाइज्ड रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. अब आयोग द्वारा इन पदों क़े लिए फिर से आवेदन मांगे गए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

29 जून से 8 जुलाई तक करें आवेदन

इसके लिए HSSC की तरफ से एक नोटिस साझा किया गया है जिसे आप यहाँ देख सकते है. नोटिस क़े अनुसार, कोर्ट क़े निर्देशों के अनुपालन में इन पदों क़े लिए नया विज्ञापन जारी किया जाना है. इन पदों को फिर से विज्ञापित करने के बाद सीईटी ग्रुप-सी योग्य उम्मीदवारों से पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए नए आवेदन मंगाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लाइव कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध लिंक पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर दे. यह लिंक 29 जून से 08 जुलाई रात्रि 11.59 बजे तक एक्टिव रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं

ऐसे में सभी योग्य उम्मीदवार इस समयावधि में आवेदन कर सकते है. इसके बाद, लिंक एक्टिव नहीं होगा. नोटिस में बताया गया है कि चूंकि पुलिस विज्ञापन 01/2024, क़े लिए आवेदन 20 फ़रवरी 2024 से 28 मार्च 2024 तक मांगे गए थे और भर्ती के बारे में कोई आगे की प्रक्रिया नहीं हुई है, इसलिए, जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन के जरिये पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन किया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. सामाजिक-आर्थिक मानदंड संबंधी दावों को हटाकर उनके पिछले आवेदनों पर भर्ती की आगे की प्रक्रिया के लिए विचार होगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

ऑनलाइन माध्यम से करें शिकायत

हालाँकि, अगर कोई उम्मीदवार अभी भी नए सिरे से आवेदन करना चाहता है, तो वह सक्रिय लिंक पर जाकर आवेदन कर सकता है, पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऐसे उम्मीदवारों के नवीनतम विवरण पर विचार होगा. अगर किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कोई शिकायत है, तो उसे उम्मीदवार लॉगिन में शिकायत प्रबंधन मेनू पर जाकर ऑनलाइन दर्ज किया जा सकता है.

किसी भी शिकायत से जुडा कोई भी अनुरोध आयोग की तरफ से ऑफ़लाइन नहीं निपटाया जाएगा. पुनः विज्ञापित पदों से संबंधित अन्य जानकारी संबंधित विज्ञापनों में उल्लिखित हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विज्ञापन दस्तावेज़ को ठीक से पढ़ें व उसके बाद पदों के लिए आवेदन करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit