चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी के लगभग 32000 पदों पर भर्तियां होनी है. इसके लिए पहले चरण की परीक्षा हो चुकी है जबकि अब क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा से गुजरना होगा. लंबे समय से युवा Group C के स्क्रीनिंग टेस्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे. ऐसे में आपको बता दें कि परीक्षा से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा बारे में अधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है.
13 श्रेणियों के लगभग 12 हज़ार पदों के लिए जारी हुआ शेड्यूल
बता दें कि आयोजित होने वाली CET परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी के 13 श्रेणियों में के लगभग 12 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल बताया है. इन पदों के लिए 24 और 25 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी. इन पदों पर परीक्षा देने के लिए सभी आवेदकों को मौका मिल सकता है क्योंकि इन पदों के लिए 4 गुना से भी कम उम्मीदवार मौजूद है.
इन पदों के लिए पंचकूला में आयोजित होगी परीक्षा
उम्मीदवारों की संख्या कम होने कारण इन सभी पदों की लिखित परीक्षा पंचकूला में ही आयोजित होगी. स्क्रीनिंग टेस्ट के पहले चरण में नर्स, स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, निदेशक शारीरिक शिक्षा, इलेक्ट्रीशियन, एएलएम, शिफ्ट अटेंडेंट, ट्यूबवेल आपरेटर, जूनियर मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल), प्लांट अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, टेक्निकल इलेक्ट्रीशियन, वीएलडीए, माडलर, एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल), डिस्पेंसर आयुर्वेदिक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, डार्क रूम अटेंडेंट, ईसीजी तकनीशियन और वर्क सुपरवाइजर,रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर/ अल्ट्रासाउंड तकनीशियन, एक्सरे तकनीशियन, डेंटल हाइजिनिस्ट, त्र सहायक, आपरेशन थियेटर सहायक के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजित होगी.
कितने अंकों की होगी परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि इन पदों के लिए 24 और 25 जून को लिखित परीक्षा होने जा रही है. बाकी पदों की परीक्षाओं के लिए भी शीघ्र शेड्यूल जारी किया जाएगा. चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं में जो भी उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें जॉइनिंग मिलेगी. परीक्षा के बारे में HSSC अध्यक्ष ने बताया कि यह परीक्षा 97.5 अंकों की रहेंगी, जबकि 2.5 अंक सामाजिक-आर्थिक आधार के होंगे. किसी भी स्थिति में किसी को भी एक्सपीरियंस या सामाजिक-आर्थिक आधार के 2.5 अंक से ज्यादा नंबर नहीं मिलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!