चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के 32 हज़ार पदों पर भर्ती प्रक्रिया के चलते कल आयोग ने 12 ग्रुप के लिए PMT कटऑफ जारी की है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि कट ऑफ जारी हो चुकी है. अब कभी भी शैड्यूल जारी किया जा सकता है. आयोग ने जो कट ऑफ जारी की है, उसमें कुछ कैटगरी के लिए पात्र उम्मीदवार ही नहीं मिले हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने उठाया सवाल
चूंकि, सीईटी में जनरल कैटगरी के उम्मीदवार को न्यूनतम 50 फीसदी और आरक्षित श्रेणी को न्यूनतम 40 फीसदी अंक लेने अनिवार्य थे. ये अंक प्राप्त करने के बाद ही सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक जोड़े जाने थे. इसलिए कुछ कैटगरी में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करने या उस कैटगरी के उम्मीदवार नहीं होने से ये पद खाली रह जायेंगे.
कट ऑफ पर रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुए कहा कि बिना रिजल्ट की खामियां दूर के कैसे पीएमटी कटऑफ जारी की जा सकती है. पीएमटी के लिए लगभग 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया गया है. आंसर की का रिवाइज्ड रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है.
इस प्रकार रही सभी पदों के लिए कटऑफ
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि फॉरेस्ट रेंजर के लिए 76 से 42 फीसदी कट ऑफ रही. फायर स्टेशन अफसर के लिए जनरल की 50, EWS की 57, BCB की 42 कट ऑफ रही जबकि ईएसएम जनरल में कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. सब फायर अफसर में जनरल की 50 फीसदी बीसीए की 39 फीसदी कट ऑफ रही जबकि ईएसएम एससी, ईएसएम बीसीए में कोई पात्र उम्मीदवार नहीं था. फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के लिए जनरल में 47.5, एससी में 38, बीसीए में 38, बीसीबी में 38, ईडब्ल्यूएस में 39 कट ऑफ रही. ईसएम जनरल, ईएसएम एससी, ईएसएम बीसीए, ईएसएम बीसीबी में कोई पात्र उम्मीदवार नहीं मिला.
ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर एंड फायरमैन के लिए जनरल, बीसीए, बीसीबीए, ईडब्ल्यूएस में 53, एससी में 46, ईएसएम जनरल, ईएसएम एससी में 46, ईएसएम बीसीए में 43, ईएसएम बीसीबी में 38 कट ऑफ रही. डिप्टी रेंजर में एससी को छोड़कर 82, एससी में 78 कट ऑफ रही जबकि ईएसएम बीसीए में पात्र नहीं मिला. सहायक जेल अधीक्षक पुरुष में एससी में 75, तीनों कैटागरी में 80, ईएसएम जनरल में 72, ईएसएम एससी में 39, ईएसएम बीसीए में 40 कट ऑफ रही जब कि ईएसएम बीसीबी में कोई पात्र नहीं मिला.
सहायक जेल अधीक्षक महिला में जनरल, बीसीए, बीसीबी, ईडब्ल्यूएस में 80 कट ऑफ रही. कंपनी कमांडर के लिए 63, एससीए के लिए 55, ईएसएम जनरल के लिए 43 कट ऑफ रही. फारेस्टर के लिए एससी के लिए 73, अन्य के लिए 76, ईएसएम जनरल के लिए 67. एससी के लिए 70, बीसीए के लिए 59, बीसीवी के लिए 67 कट ऑफ रही.
फीमेल वार्डर के लिए 73, एससी के लिए 67, वार्डर मेल के लिए 66, एससी के लिए 63 कट ऑफ रही. इस प्रकार आयोग ने सभी पदों के लिए अलग- अलग कटऑफ जारी की है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से TGT इंग्लिश का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है. अप टीजीटी के लिए डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!