चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने इस्तीफा दे दिया है. अब HSSC का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा. इसके लिए चेयरमैन और 6 सदस्य बनाए जाएंगे. वर्तमान आयोग के चेयरमैन और सदस्यों का कार्यकाल आगामी 23 मार्च को समाप्त होने जा रहा है, लेकिन भोपाल सिंह खदरी ने 15 मार्च को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
3 साल अध्यक्ष रहे भोपाल सिंह खदरी
खदरी सबसे लंबे समय आयोग में रहे हैं. वे 6 साल तक सदस्य और 3 साल चेयरमैन के पद पर रहें है. आयोग के सदस्य कंवलजीत ने आयोग में सदस्य के तौर पर ज्वाइनिंग अप्रैल 2021 में की थी. प्रदेश सरकार ने नए चेयरमैन और सदस्यों का चयन करने के लिए मंडल आयुक्तों को पत्र लिखकर सिफारिशें भेजने के लिए कहा है. ये सिफारिशें आने वाले 23 मार्च तक भेजने को कहा गया है. आयोग में एक अध्यक्ष और 6 सदस्य बनाए जाने हैं.
सरकार ने मंडल आयुक्तों से मांगी ये सिफारिशें
राज्य सरकार ने अंबाला, हिसार, रोहतक, करनाल, फरीदाबाद और गुरुग्राम मंडल आयुक्तों को पत्र भेजकर सिफारिशें भेजने के लिए कहा है. सरकार ने पत्र में लिखा है कि हरियाणा सरकार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन और 6 सदस्यों की रिक्तियां भरना चाहती है. इसके लिए उम्मीदवार कम- से- कम ग्रेजुएट होना चाहिए. इन 6 सदस्यों में से दो सदस्य उन उम्मीदवारों में से भरे जाएंगे, जिन्होंने राज्य सरकार या भारत सरकार में 10 साल से अधिक अवधि सर्विस की हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!