चंडीगढ़ । हरियाणा के सभी सरकारी एंव निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. बुधवार को शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए स्कुलों को ये आदेश दिए की सभी डीईओ और डीईईओ को इस आदेश का अपने – अपने जिले में पालन करना होगा. हालांकि, कोरोना की पाबंदियों के कारण सरकार प्रदेश के सभी स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया था.
10 दिनों का शीतकालीन अवकाश
आपको बता दे कि, सर्दियों के कारण सभी स्कूल 3 से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि हर साल कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण 10 दिन का शीतकालीन अवकाश देती हैं. लेकिन इस बार अवकाश का कारण केवल ठंड ही नही बल्कि कोरोना के बढ़ते मामले भी है.
टीकाकरण कार्यक्रम रहेंगे जारी
सरकार ने स्कूलों को बंद तो किया है लेकिन टीकाकरण के लिए जो समय और कार्यक्रम पहले निर्धारित किए गए थे उसी के अनुसार टीकाकरण जारी रहेगा. बता दे कि सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों को 10 जनवरी तक टीकाकरण करने का फैसला लिया था जिसके लिए डीसी एंव सीएमओ के साथ मिलकर विशेष शिविर लगाने की घोषणा की गई थी. अलग – अलग जिला अनुसार टीकाकरण का यह कार्य 5 जनवरी से शुरु कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!