चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (HTET 2021) अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए 25 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन नवंबर माह के 18 और 19 तारीख को किया जाएगा.
सोमवार, 15 नवंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी सूचना के मुताबिक, 15 नवंबर से शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार 26 से 28 नवंबर तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. बीएसईएच द्वारा एचटीईटी 2021 का आयोजन अगले माह में 18 व 19 दिसंबर को किया जाएगा और 8 दिसंबर के बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
एचटीईटी के लिए जरूरी योग्यता
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी. जिसमें लेवल 1 पहली कक्षा से पांचवी कक्षा, लेवल 2 कक्षा 6 से कक्षा 8 और लेवल 3 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए होगा. तीनों स्तरों के लिए योग्यता निम्न प्रकार से हैं:
लेवल 1. प्राइमरी टीचर के लिए योग्यता: 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है.
लेवल 2. टीजीटी के लिए योग्यता: 3 साल के ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में बीएड की डिग्री होना आवश्यक है.
लेवल 3. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के लिए योग्यता: पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री और संबंधित विषय में बीएड होना आवश्यक है.
आवेदन शुल्क की लिस्ट
हरियाणा निवासी एससी और दिव्यांग- लेवल-1- 500 रुपये, लेवल-2- 900 रुपये, पेपर-3- 1200 रुपये
हरियाणा निवासी सभी वर्ग के लिए- लेवल-1- 1000 रुपये, लेवल-2- 1800 रुपये, पेपर-3- 2400 रुपये
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए- लेवल-1- 1000 रुपये, लेवल-2- 1800 रुपये, पेपर-3- 2800 रुपये
ऐसे करें एचटीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले एचटीईटी 2021 की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाए.
- जिसके बाद वेबसाइट पर लॉगइन या रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी जानकारी और दस्तावेजों को दर्ज करें.
- इसके बाद निर्धारित फीस सबमिट करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
- जिसके बाद उम्मीदवार हरियाणा टीईटी 2021 का स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट ले लें.