फतेहाबाद | हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम 15 अगस्त को इस बार मुख्यातिथि के तौर पर सीएम मनोहर लाल झंडा फहराएंगे. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश दिए हैं कि 12 अगस्त शनिवार को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पूर्ण कार्य दिवस रहेगा. इस आदेश को लेकर अध्यापक संघ ने विरोध जताया है.
15 अगस्त के बहाने खोली जा रही स्कूल
संघ का कहना है कि महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश होता है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के बहाने छुट्टी रद्द करना गलत है. वहीं, डीईओ का कहना है कि यह आदेश केवल उन स्कूलों के लिए हैं जो स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. हालांकि, विभाग की ओर से जारी पत्र में यही सभी स्कूलों में पूर्ण कार्य दिवस रखने का जिक्र किया गया है.
DEO ने जारी किया फरमान
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रधान सुरजीत दुसाद, जिला सचिव देसराज माचरा, राज्य मुख्य सलाहकार सीएन भारती, खंड भट्ट कलां प्रधान भगत सिंह बेनीवाल और सचिव सतपाल सिंह ढाका ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि फतेहाबाद में 15 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आ रहे हैं. ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने फरमान जारी करते हुए 12 अगस्त का दूसरे शनिवार का स्कूलों में अवकाश रद्द कर दिया है और बहाना लगाया है कि बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी करवाएं.
छुट्टी रद्द करना गलत: प्रधान
स्वतंत्रता दिवस तो हर साल आता है और स्कूलों में मनाया भी जाता है लेकिन स्वतंत्रता दिवस के लिए 12 अगस्त की छुट्टी रद्द करना सरासर गलत है. इसकी अध्यापक संघ भर्त्सना करता है और पुरजोर विरोध करता है. जिला शिक्षा अधिकारी को अपने आदेशों को वापस लेकर बच्चों के अधिकार हनन की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. स्वतंत्रता दिवस के लिए 12 अगस्त की छुट्टी रद्द करना तार्किक नहीं लगता. अध्यापक संघ मांग करता है कि अपने इस आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी वापस ले और स्कूलों में छुट्टी रहने दे.
विभाग का यह तर्क
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बताया है कि 12 अगस्त शनिवार को छुट्टी रद्द करने के जो आदेश हुए हैं. वह केवल उन स्कूलों के लिए हैं जो कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं ताकि स्कूलों की साफ- सफाई हो सके व कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से तैयारी हो सके. चूंकि, जिला मुख्यालय पर CM मनोहर लाल स्वयं मुख्यातिथि होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!