चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में अब दोबारा से 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. 24 मई सुबह 5:00 बजे से अब 31 मई सुबह 5:00 बजे तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा. इस बारे में हरियाणा सरकार की तरफ से आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. अब की बार इसमें कुछ विशेष छूट भी दी गई हैं.
इनको मिली है छूट
महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत अब दुकानें खोलने की इजाजत मिल गई हैं. दुकानें सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेंगी,लेकिन इसके लिए ऑड इवन फार्मूला अपनाया जाएगा.
अकेले में दुकानें रहेंगी पूरा दिन खुली
सरकार ने एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए बताया है कि अब से 31 मई तक जो दुकाने खुले स्थान पर हैं अर्थात जहां ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं है वहाँ दुकानें पूरा दिन खुली रहेंगी. इसके अलावा उन मार्केट में जहां भारी भीड़ रहती है, वहां दुकाने आंशिक तौर पर खुलेंगी. वहां दुकाने अब से ओड-इवन फार्मूले के तहत खुलेंगी. साथ ही दुकानों के खुलने का समय भी अब 7:00 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक का कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!