चंडीगढ़, Vande Bharat Train | हरियाणा को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. रेलवे का अंबाला मंडल इस ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है. यह नई ट्रेन चंडीगढ़ से जयपुर रूट पर चलेगी. वंदे भारत ट्रेनों के लिए नए रूट तलाश रही है. दरअसल, उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन ने दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़- जयपुर रूट के लिए वंदे भारत की मांग की थी. दूसरी तरफ, वर्तमान में 3 वंदे भारत ट्रेनें अंबाला डिवीजन से गुजरती हैं.
किराया बाद में होगा तय
अभी चंडीगढ़ से जयपुर तक 2 ट्रेनें (गरीब रथ और दौलतपुर चौक- साबरमती बीजी एक्सप्रेस) चलाई जा रही हैं. अधिकारियों का मानना है कि चंडीगढ़- जयपुर रूट पर नई ट्रेन शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा, बल्कि यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. समय और किराया अभी तय किया जाना बाकि है.
वंदे भारत 100 फीसदी यात्रियों के साथ चल रही
दावा किया गया है कि दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत 100 प्रतिशत यात्रियों के साथ चल रही है. अंब- अंदौरा- नई दिल्ली वंदे भारत भी कुछ दिनों को छोड़कर लगभग 100 प्रतिशत यात्रियों के साथ चलती है. ऐसे में उम्मीद जताई गई है कि चंडीगढ़- जयपुर रूट पर भी वंदे भारत को ज्यादा सवारी मिलेगी.
अब इन रूटों पर चल रही ट्रेनें
फिलहाल, हरियाणा में 3 रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. यहां से दिल्ली- कटरा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती है जबकि अंब- अंदौरा- नई दिल्ली और तीसरी नई दिल्ली से ऊना हिमाचल प्रदेश तक संचालित होती है. ये सभी ट्रेनें अंबाला, चंडीगढ़ से होकर गुजरती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!