हरियाणा को एक और एक्सप्रेसवे की मिलेगी सौगात, 1400 करोड़ होंगे खर्च; मुंबई जाना हुआ आसान

चंडीगढ़ | राजस्थान और हरियाणा को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है. यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) 6 लेन और 86 किलोमीटर लंबा होगा. 86 किलोमीटर लंबा यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. यह हाईवे हरियाणा के नारनौल से राजस्थान के अलवर तक बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर एनएचएआई करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

express way

अंबाला से मुंबई आने- जाने में होगी घंटों की बचत

इस एक्सप्रेसवे के जरिए लोगों को अंबाला से मुंबई आने- जाने में 3 से 4 घंटे की बचत हो सकती है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली- एनसीआर पर ट्रैफिक का बोझ कम करेगा. इतना ही नहीं, मुंबई और उत्तर भारत के राज्यों में यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. लोगों को काफी राहत मिल जाएगी.

जानिए क्या है पूरा रूट

इसकी शुरुआत एक्सप्रेसवे पर राजस्थान के अलवर से होगी. 86 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनाया जाएगा. यह राजस्थान में कोटपुतली के पास पनियाला गांव के पास दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे से जुड़ा होगा. वर्तमान में ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे पनियाला के पास दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

कई राज्यों को होगा फायदा

फिलहाल, अंबाला से मुंबई जाने के लिए वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करना पड़ता है. दिल्ली में भारी ट्रैफिक के कारण 1.30 से 2 घंटे का अतिरिक्त समय लगता है. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद अब चंडीगढ़, पंचकुला, पंजाब या अंबाला से मुंबई की ओर जाने वाले ट्रैफिक को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अलवर- कोटपुतली- अंबाला एक्सप्रेसवे के माध्यम से लोग अलवर के पास दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit