हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इस बार खर्च पर लगेगा लगाम, यहाँ देखे पूरी रेट लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान खर्च होने वाले पैसों को लेकर चुनाव आयोग ने रेट लिस्ट तय कर दी है. आयोग ने पहले ही लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार के लिए 95 लाख रुपये खर्च करने की सीमा तय कर रखी है. चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से प्रशासन ने टेंट समेत 91 अन्य सामानों के रेट तय कर दिए हैं. आईए जानते हैं चुनाव आयोग ने किन वस्तुओं पर रेट लिस्ट तय की है…

Election Vote

फाइव स्टार होटल में नहीं रुक सकेंगे नेता

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेता फाइव स्टार होटलों में आराम नहीं कर सकेंगे. इसका कारण यह है कि आयोग द्वारा होटल किराये के लिए निर्धारित दर अधिकतम 1,700 रुपये है. आयोग द्वारा होटल किराये के लिए व्यय सीमा 1,400 से 1,700 रुपये तय की गई है. धर्मशाला में कमरे के लिए प्रतिदिन 500 रुपये तय किए गए हैं. साथ ही, चुनाव कार्यालय का किराया 1,500 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

दूध और चाय पत्ती का रेट जारी

आयोग ने नेता के लिए दूध- दूध तक का रेट तय कर दिया है. प्रचार के दौरान दूध और पत्तियों पर 20 रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं दिखा सकेंगे. इसके अलावा, समोसा और ब्रेड पकोड़ा के लिए भी 17 रुपये चुकाने होंगे. चुनाव में दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री में चाय 10 रुपये, कॉफी 25 रुपये, गुलाब जामुन 210 रुपये प्रति किलो, लंच प्लेट 100 रुपये, जूस 30 रुपये प्रति 250 ग्राम, कोल्ड ड्रिंक प्रिंट रेट पर, पानी कैंपर के लिए आपको 30 रुपये चुकाने होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

टेंट व अन्य समान के लिए रेट लिस्ट

चुनाव आयोग के मुताबिक, यदि कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान 60 रुपये प्रति पीस से अधिक कीमत के कपड़े से बना झंडा फहराता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा में प्रचार के दौरान पगड़ी ज्यादा लोकप्रिय है. ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान पगड़ी पहनने के लिए आपको 270 रुपये चुकाने होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

टेंट सामग्री में ग्रीन मैट के लिए आप प्रतिदिन 120 रुपये, लाल मैट के लिए प्रतिदिन 110 रुपये और छोटे गेट पर अधिकतम 5 हजार रुपये ही खर्च कर सकेंगे. कपड़े के बैनर की दर 50 रुपये प्रति फुट तथा कपड़े के झंडे की दर 60 रुपये प्रति पीस टेंट में कुर्सी 20 रुपये, एसी व कूलर 500 रुपये प्रतिदिन, पानी का पंखा 200 रुपये प्रतिदिन, सोफा 500 रुपये प्रतिदिन, 6 केवी से 25 केवी तक जनरेटर 600 से 1,200 रुपये, लाउड स्पीकर 2,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit