हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होगा बजट सत्र

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कई चर्चाएं पहले से ही शुरू हो चुकी हैं, इसमें मुख्य रूप से प्रदेश में बढ़ रहा कर्ज और बेरोजगारी की समस्या यह मानी जा रही है. ताजा जानकारी मिली है कि हरियाणा सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र की तारिखों का एलान कर दिया है. बता दिया जाए कि हरियाणा सीएमओ की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च, 2022 से शुरू होगा और 7 मार्च, 2022 को मुख्यमंत्री प्रदेश का बजट पेश करेंगे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

CM

विपक्ष घेरने की तैयारी में

इस बार का बजट सत्र बहुत खास है क्योंकि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और किसानी समस्या के साथ प्रदेश में बढ़ रहा कर्ज चरम पर है. जिसको लेकर सीएम खट्टर पर विपक्ष को घेरने का मौका भी मिल गया है. अभी हाल में ही में देखा गया है कि प्रदेश के हालातों को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम खट्टर को लेकर आडे हाथों लिया था और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके बाद से ही इस बजट सत्र को खास माना जा रहा है. क्योंकि बजट सत्र में सीएम खट्टर और पूर्व सीएम द्वारा आपसी नोकझोंक देखने को मिल सकता है. और विपक्ष को भी इस बार पूरा मौका मिल चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इसलिए है यह बजट खास

हरियाणा की जनता भी क्यास लगाए हुई है कि खट्टर कोई ऐसा बजट लाएंगे जिससे आम जनों को फायदा होगा. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सरकार लोगों को लुभाने के लिए जरूर बजट में खास कार्य करेगी, क्योंकि चुनाव आने वाले हैं इसलिए यह बजट बहुत खास है. और सरकार के पास पूरा मौका है कि वह बजट में जनता के लिए कोई ऐसी सौगात लाए. जिससे लोगों के नजर में बादशाह बन सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit