हरियाणा में गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, अब लगेगा केवल 5 घंटे

चंडीगढ़ | हरियाणा समेत देश के कई राज्य आजकल भीषण गर्मी की चपेट में है. प्रदेश में कई जिलों में पारा 44 डिग्री को भी पार कर चुका है. दिन के समय आम जनमानस का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. मौसम विभाग द्वारा भी सुबह 11 से लेकर शाम 4 बजे तक घर से कम से कम निकलने की सलाह दी गई है. विद्यार्थी ऐसे मौसम में स्कूल जाने को विवश हैं. इसी के चलते अब शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन को लेकर फैसला किया गया है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

school student

बदला गया स्कूलों का टाइम

शिक्षा विभाग द्वारा आज इस विषय में पत्र भी जारी कर दिया गया है. सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में विद्यालयों के खुलने तथा बंद होने के विषय में जानकारी दी गई है.

पत्र के अनुसार, 18 मई से 31 मई तक स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. जो स्कूल एकल शिफ्ट में चलते हैं, उनका समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, जो स्कूल दो शिफ्टों में चलते हैं, उनके लिए पहली शिफ्ट सुबह 7 से 11:30 बजे तक लगेगी और दूसरी शिफ्ट 11:45 से शाम 4:15 बजे तक चलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

46 डिग्री को पार कर सकता है तापमान

मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में तापमान को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की मानें तो दक्षिण हरियाणा के 10 जिलों में तापमान 46 डिग्री को भी पार कर सकता है. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने का भी अनुमान बताया गया है. बता दें कि राज्य के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit