HBSE Result: हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां से देखे; डायरेक्ट लिंक

चंडीगढ़, HBSE Result | हरियाणा के 12वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. हरियाणा बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया है. एचबीएसई के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने परिणाम घोषित किए हैं. छात्र नीचे दिए गए इन सिंपल स्टेपस से अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं.

Results

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  2. रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर आपको ‘Senior Secondary Result March 2022’ का लिंक दिखाई देगा.
  3. परिणाम लिंक पर क्लिक करें, फिर अपना रोल नंबर और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  4. हरियाणा बोर्ड 12वीं का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  5. छात्र यहां अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
  6. रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान से उड़ी हरियाणा और केंद्र सरकार की नींद, जानें इस बार क्या होगी रणनीति

SMS से रिजल्ट करें चेक

आप अपने मोबाइल से भी आसानी से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. मोबाइल पर ‘RESULTHB12’ टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें.

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने इस बार भी 70% सिलेबस से परीक्षा ली, सिलेबस में 30% की कमी की. इसमें 30 अंक इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल आदि के थे. ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न 35-35 अंकों के थे. पिछले साल हरियाणा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 11वीं के अंक और 12वीं इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया गया था. हरियाणा बोर्ड ने पिछले साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर्स और मेरिट लिस्ट जारी नहीं किए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठंड ने छुड़वाई कपकंपी, इन 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; इस दिन से बदलेगा Mausam

2.90 लाख छात्रों ने दिया पेपर

हरियाणा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की थी, जिसमें कुल 2.90 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 12वीं का परीक्षा परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा है. दो लाख 45 हजार 685 में से दो लाख 13 हजार 949 विद्यार्थी पास हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit